
उदयपुर फाइल्स।
2022 में हुए चर्चित कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ इन दिनों विवादों में है। यह फिल्म उसी वीभत्स घटना पर केंद्रित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था, जब उदयपुर के एक दर्जी कन्हैया लाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट बुधवार को उस आरोपी की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिन्होंने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह फिल्म उन्हें बिना ट्रायल के दोषी ठहरा रही है और इससे निष्पक्ष सुनवाई पर असर पड़ सकता है।
क्या है आरोपी की मांग
आरोपी ने कोर्ट से मांग की है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए, ताकि मामला न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में रह सके और समाज में पूर्वग्रह न फैले। फिल्म के ट्रेलर और प्रचार को लेकर भी याचिकाकर्ताओं ने आपत्ति जताई है। उधर फिल्म को लेकर जनता में भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ इसे सच्चाई उजागर करने वाला कदम मान रहे हैं तो कुछ इसे न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप बताकर विरोध कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है।
तय होगी रिलीज डेट
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। ये याचिका कन्हैया लाल हत्या मामले में 8वें आरोपी मोहम्मद जावेद की ओर से दायर की गई है। मोहम्मद जावेद ने दलील दी है कि जब तक मुकदमे की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। फिल्म की रिलीज पर रोक की ये याचिका उस अर्जी के साथ सुनी जाएगी, जो फिल्म के निर्माता ने दिल्ली हाई कोर्ट के 10 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए दाखिल की है। इसमें फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगा दी गई थी। फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 2022 में हुए कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर आधारित है।