
45 करोड़ में बनी थी 60 हजार कमाने वाली ये फ्लॉप फिल्म
सिनेमाघरों में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, जिन्हें बनाने में मेकर्स करोड़ों खर्च करते हैं। रिलीज होने पर कई फिल्में कमाई के मामले में इतिहास रच देती हैं तो कई के रिलीज होने की दर्शकों को कानों कान खबर नहीं लगती। इनमें कई बड़े स्टार्स की फिल्में भी शुमार हैं। ऐसी ही एक फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और हैरानी वाली बात तो ये है कि बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स के होते हुए भी ये फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज हुई और कब उतर गई, लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी। नतीजा ये निकला कि ये 45 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 60 हजार का कलेक्शन करके बड़े पर्दे से गायब हो गई और इसी के साथ इंडिया की सबसे फ्लॉप फिल्म का टैग भी इस पर लग गया।
देश की सबसे फ्लॉप फिल्म
क्या आप इंडिया की इस सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम जानते हैं? जिसे बनाने वाले मेकर्स को इसके बजट का 1 प्रतिशत भी नहीं मिल सका। हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘द लेडी किलर’ की। अजय बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है, जो 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म में कपूर खानदान के बेटे अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए, लेकिन इन दोनों के होने का इस फिल्म को कोई फायदा नहीं मिला। टी-सीरीज द्वारा निर्मित ये फिल्म 2023 की ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई।
45 करोड़ के बजट में कमाए 60 हजार
भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर स्टारर ‘द लेडी किलर’ पर मेकर्स ने 45 करोड़ खर्चे किए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ओपनिंग डे पर इसके मात्र 293 टिकट बिके थे और इसके बाद घसीटते-घसीटते जैसे-तैसे ये आंकड़ा 500 टिकट्स तक पहुंचा, लेकिन फिर सिनेमाघरों से भी ये फिल्म हट गई। इसी के साथ द लेडी किलर इंडिया की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई।
ओटीटी ने भी रिजेक्ट कर दी फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया, लेकिन फिल्म का हाल देखने के बाद नेटफ्लिक्स ने भी डील कैंसिल कर दी। नेटफ्लिक्स के डील कैंसिल करने के बाद किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी इस फिल्म को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके बाद मेकर्स ने इसे यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला लिया। अब अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर द लेडी किलर यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिसे फ्री में देखा जा सकता है। 10 महीने पहले टी-सीरीज ने फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया था, जिसे अब तक 4.6 मिलियन व्यूज ही मिल सके हैं।
