‘माफ करो आई-बाबा, नहीं झेल पाऊंगा मैं’, मौत से पहले NEET के छात्र ने लिखा भावुक सुसाइड नोट


प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के अंबाझरी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसनें सभी अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना देश भर के लाखों अभिभावकों के लिए एक कड़वी सच्चाई है। अपने बच्चों पर अपेक्षाओं का बोझ डालने वाले अभिभावकों को इससे जरूर सीख लेनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नागपुर के कैनाल रोड स्थित फिजिक्स वाला विद्यापीठ ट्यूशन क्लासेस में पढ़ने वाले 16 वर्षीय छात्र ख्वाहिश देवराम नागरे ने मंगलवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ख्वाहिश ने पंखे से लटककर आत्महत्या की। इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर शिक्षा के अत्यधिक दबाव और छात्रों पर अभिभावकों की अवास्तविक अपेक्षाओं के गंभीर परिणामों को उजागर किया है।

ख्वाहिश ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

आत्महत्या से ठीक पहले ख्वाहिश ने अपने माता-पिता के लिए एक भावुक और मार्मिक सुसाइड नोट छोड़ा। यह सुसाइड नोट हर उस माता-पिता के लिए एक चेतावनी है जिन्हें लगता है कि उनके बच्चे हर तरह के दबाव को झेल सकते हैं। ख्वाहिश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “माफ करो आई-बाबा, नहीं झेल पाऊंगा मैं… डेढ़ हफ्ते से लग रहा था, मैं नहीं कर पाऊंगा… सॉरी… और धन्यवाद मुझे हर चीज़ समय पर देने के लिए… मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ आई-बाबा… लेकिन बस… अब नहीं होगा मुझसे… बाय…”

इस नोट में उसने अपने माता-पिता से यह भी कहा कि वह उनसे मिलना चाहता था, लेकिन अब नहीं मिल पाएगा। उनसे रोने के लिए मना किया, यह कहते हुए कि वह जो कर रहा है वह अपनी मर्जी से कर रहा है।

दोबारा परीक्षा की तैयारी करते-करते हार गई वैदेही

वहीं, दूसरा मामला नागपुर के हिंगना पुलिस थाने का है, जहां वैदेही अनिल उईके नामक 17 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वैदेही भी नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने भी नीट की परीक्षा में असफलता के बाद फिर से परीक्षा की ठानी। लेकिन दोबारा परीक्षा की तैयारी करते-करते हार गई और आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

नागपुर पुलिस ने दोनों ही मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया और आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

मार्कर पेन से हाथ-पैर पर लिखा सुसाइड नोट, कलेजा चीर देगी मनीषा की खुदकुशी की वजह

26 साल की फेमस मॉडल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *