विवाद सुलझाने की जगह जब पुलिस थाने में ही भिड़ गए दो गुट, हो गई जबरदस्त मारपीट, देखें Video


mumbai police station clash two groups
Image Source : INDIA TV
थाने के भीतर ही भिड़ गए दो गुट।

आम तौर पर लोग पुलिस स्टेशन के भीतर शिकायत दर्ज कराने या फिर मामले को सुलझाने के लिए आते हैं। हालांकि, अब एक ऐसा मामला आया है जिसमें कई लोग पुलिस स्टेशन के भीतर मारपीट कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई है। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। आइए जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

थाने के अंदर क्यों भिड़ गए दो गुट?

दरअसल, नालासोपारा पूर्व स्थित तुलिंज पुलिस स्टेशन में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार को घटी, जिसने पुलिस व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, किसी विवादित मामले में शामिल दोनों गुट मंगलवार को थाने पहुंचे थे। विवाद सुलझाने के बजाय दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो कुछ ही पलों में हाथापाई में बदल गई। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस स्टेशन के अंमलदार कक्ष (कर्मचारी कक्ष) में हुआ।

पुलिस क्या कर रही थी?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस स्टेशन के भीतर ही अचानक शुरू हुई इस मारपीट से वहां मौजूद पुलिसकर्मी और नागरिक कुछ समय के लिए स्तब्ध रह गए। कोई भी इस मामले में तुरंत बीच-बचाव नहीं कर पाया, जिससे मामला और बिगड़ता चला गया। लोग एक दूसरे को बुरी तरह से मारते हुए दिख रहे हैं। इस बीच पुलिसकर्मी भी वहां पर पहुंचे और लोगों को अलग किया।

पुलिस की साख पर सवाल

पुलिस थाने के भीतर इस तरह का “फ्री-स्टाइल” हंगामा होना बेहद गंभीर माना जा रहा है। इससे न केवल थाने के अनुशासित माहौल को ठेस पहुंची है, बल्कि पुलिस व्यवस्था और जनता के विश्वास पर भी गहरा असर पड़ा है। फिलहाल, पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। थाने के भीतर की इस घटना ने पुलिस सुरक्षा और व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें- चलती बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फिर कपड़े में लपेटकर खिड़की से फेंका बाहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

VIDEO: नई कार लेने के बाद रोड जाम कर बनाई रील, पुलिस ने गाड़ी और ड्रोन किया जब्त





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *