सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोवर्स


Police arrested social media influencer in a drug smuggling case she has thousands of followers on I
Image Source : INDIA TV
ड्रग तस्कर महिला हुई गिरफ्तार

राजस्थान के जालौर में पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस की ओर से अलग-अलग अभियान चलाकर तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जालौर जिले के चितलवाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक रोडवेज बस में यात्रा कर रही महिला को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तलाशी के दौरान 152 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है। अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ी गई महिला की पहचान भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर है, जिसके 83000 से अधिक फॉलोअर्स भी बताए जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थाना अधिकारी बलदेव राम के नेतृत्व में सिवाड़ा चौकी पुलिस टीम ने बाड़मेर पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर जैसलमेर से गुजरात के ऊंझा जाने वाली रोडवेज की तलाशी ली गई। जिसमें उक्त महिला तस्कर के लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने भाविका को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में भाविका ने बताया कि चांदनी नाम की महिला से उसे ये ड्रग्स मिले हैं, जिसे लेकर वह गुजरात जा रही थी।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

इस मामले पर जालौर के एसपी ज्ञानचंद यादव ने कहा, ‘पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर चितलवाना पुलिस ने सिवाड़ा चौकी पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के ही दौरान बस में तलाशी ली गई, जिसमें आरोपी महिला के बैग से 152 ग्राम मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स मिला। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।’ पुलिस के अनुसार मादक ड्रग्स की सप्लाई गुजरात होनी थी। फिलहाल एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस महिला से कड़ी पूछताछ कर रही है कि आखिर वह ड्रग्स की सप्लाई कहां देने वाली थी। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *