Bihar Election: क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा बने बिहार के स्टेट स्वीप आइकॉन, वोटर्स को करेंगे जागरूक


kranti prakash nitu chandra
Image Source : INDIA TV
क्रांति प्रकाश और नीतू चंद्रा।

बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा चर्चित अभिनेता क्रांति प्रकाश और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन (SVEEP Icon) के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन मतदाता जागरूकता पर आधारित स्वीप अभियान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बता दें कि कांति प्रकाश और नीतू चंद्रा, दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों एवं शो में काम कर चुके हैं।

मतदाता जागरूकता अभियान को मिलेगी नई ऊर्जा 

क्रांति प्रकाश एवं नीतू चंद्रा राज्य में मतदाता शिक्षा और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। दोनों हस्तियां स्वीप (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका अदा करेंगी।

इनके मनोनयन संबंधी प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आयोग को उम्मीद है कि जनप्रिय कलाकारों की इस भागीदारी से राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।

बिहार में चुनाव कब?

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग शत प्रतिशत मतदान कराने की दिशा में काम कर रहा है। जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बंपर शिक्षक भर्ती का किया ऐलान

बिहार चुनाव से पहले एक और खुशखबरी! पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ी है खबर, इस जिले को होगा सीधा फायदा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *