मेरठ साउथ और मोदीपुरम के बीच बनाए गए 3 नए नमो भारत स्टेशन इस महीने के अंत तक सेवाओं के लिए तैयार हो जाएंगे। ये नए स्टेशन 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (RRTS) के पूरे कॉरिडोर के शुरू होने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। ये तीन स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जंगपुरा में बन रहा स्टेशन नमो भारत ट्रेनों के लिए पार्किंग के रूप में काम करेगा, जब तक कि सराय काले खां से आगे लाइन का विस्तार करने का काम शुरू नहीं हो जाता।
एक ही इंफ्रा पर चलेंगी नमो भारत और मेरठ मेट्रो की ट्रेनें
अधिकारी ने कहा, ‘‘ये एक अस्थायी लेकिन आवश्यक व्यवस्था है ताकि प्रोजेक्ट के अगले चरण के आकार लेने तक ट्रेन सेवाओं को कुशलतापूर्वक प्रबंधित किया जा सके।’’ मेरठ साउथ के बाद आने वाला शताब्दी नगर स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है जो 215 मीटर लंबा और 17 मीटर ऊंचा है। ये सेवाओं के लिए तैयार है और नमो भारत एवं मेरठ मेट्रो की ट्रेनों को एक साथ सेवाएं प्रदान करेगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम एक ही इंफ्रा पर सेवाएं सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’
कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक होगा बेगमपुल स्टेशन
उन्होंने बताया कि अगला स्टेशन बेगमपुल अंडरग्राउंड है और मेरठ में बाजार क्षेत्र के बीच स्थित है। ये 246 मीटर लंबाई, 24.5 मीटर चौड़ाई और लगभग 22 मीटर गहराई के साथ इस कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशन में से एक है। अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित मोदीपुरम में आखिरी स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सेंटर के रूप में काम करेगा दिल्ली का सराय काले खां स्टेशन
अधिकारी ने कहा, ‘‘नेशनल हाईवे पर पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया गया है।’’ दिल्ली के सराय काले खां स्थित शुरुआती स्टेशन का भी काम लगभग पूरा होने वाला है। ये दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित सराय काले खां हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड को जोड़ने वाले एक प्रमुख मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सेंटर के रूप में काम करेगा।
पीटीआई इनपुट्स के साथ