‘UAPA एक ऐसा कानून है जिसमें सिर्फ आरोप ही सजा बन जाती है’, वहीद पारा ने ऐसा क्यों कहा?


PDP MLA Waheed para
Image Source : FILE PHOTO
पीडीपी विधायक वहीद पारा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के विधायक वहीद पारा ने बुधवार को कहा कि गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम-1967 या यूएपीए के तहत मामला दर्ज होने के बाद उसकी सुनवाई ही अपने-आप में सजा है। उन्होंने यह टिप्पणी इस अधिनियम के तहत विचाराधीन आरोपियों पर चलने वाले मुकदमें के दौरान उनकी दुर्दशा को रेखांकित करने के लिए की।

यूएपीए के तहत मुकदमे का सामना कर रहे पारा की यह टिप्पणी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) अधिनियम के तहत फास्ट-ट्रैक विशेष आतंकवाद अदालत में उनकी पेशी के दिन आई।

PDP विधायक ने और क्या कहा?

पुलवामा से विधायक पारा ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चार साल। 60 सुनवाई। पांच गवाह। एनआईए अधिनियम के तहत एक फास्ट-ट्रैक विशेष आतंकवाद अदालत में एक और दिन। यूएपीए के तहत ‘न्याय’ ऐसा ही दिखता है- एक ऐसा कानून जहां केवल आरोप ही एक सजा है। देश भर में हजारों लोग बिना मुकदमे के सलाखों के पीछे हैं।’’

जुलाई में कई अदालतों में PDP विधायक की 8 सुनवाई

पारा ने कहा कि जुलाई माह में जम्मू-कश्मीर की विभिन्न अदालतों में उनकी 8 सुनवाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह प्रक्रिया ही सजा बन जाती है।’’ 

यह भी पढ़ें-

VIDEO: दीवार फांदकर शहीद स्थल तक पहुंच गए CM उमर अब्दुल्ला, किए गए थे हाउस अरेस्ट, जानें पूरा मामला

‘लिखकर ले लीजिए, हिमंत को जेल भेजेंगे’, राहुल के बयान पर भड़के असम CM, बोले- भूल गए कि खुद जमानत पर हैं





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *