
इजरायल ने सीरिया में बरसाए बम जान बचाने के लिए स्टूडियों से भागी टीवी एंकर
Israel Attack Syria: इजरायल ने सीरिया में भीषण बमबारी की है। इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि उसने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। इजरायल के हमले में सेना के मुख्यालय को बड़ा नुकसान हुआ है। इस बीच इजरायल के हमलों का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो उस समय का है जब इजरायल की बमबारी के दौरान तेज धमाके हुए और इसी दौरान एक टीवी एंकर कैमरे से दूर भाग गई।
देखें वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि क टीवी एंकर सामने बैठी है और पीछे इजरायली सेना की ओर से किए हमलों के बाद धमाके हो रहे हैं। धमाके इतने तेज थे कि इनकी गूंज टीवी स्टूडियों के अंदर तक सुनाई दी। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि दमिश्क में चेतावनियां समाप्त हो गई हैं, अब दर्दनाक हमले होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली सेना सुवेदा में सैन्य कार्रवाई जारी रखेगी।
दरोज समुदाय की रक्षा करेगा इजरायल
बता दें कि, इजरायल ने हाल ही में दक्षिणी सीरिया के सुवेदा क्षेत्र में हुई झड़पों में हस्तक्षेप किया है जहां सेना और दरोज सशस्त्र समूहों के बीच संघर्ष विराम टूट जाने के बाद झड़पें जारी हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि इजरायली रक्षा बल (IDF) सीरिया में दरोज समुदाय की रक्षा करेगा। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर हमला किया है।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात एक बयान में कहा था कि इजरायल “सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को इजरायली सीमा पर एक असैन्य क्षेत्र के रूप में संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय दरोज लोगों की सुरक्षा करना उसका दायित्व है।
दरोज धार्मिक संप्रदाय के बारे में जानें
दरोज धार्मिक संप्रदाय की शुरुआत 10वीं शताब्दी में हुई थी और यह शिया संप्रदाय की शाखा, ‘इस्माइलवाद’ को मानते हैं। दुनिया भर में लगभग 10 लाख दरोज हैं जिनमें से आधे से ज्यादा सीरिया में रहते हैं। इसके बाद, ज्यादातर दरोज लेबनान और इजरायल में रहते हैं जिनमें गोलान हाइट्स भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:
इमरान खान को सियासी पटखनी देगी बेगम नंबर 2, जानें रेहम खान ने क्यों बनाई नई पार्टी; क्या है इरादा