अरशद नदीम को दिखाया गया ठेंगा, ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद प्लॉट देने का था वादा; अब झूठ आया सामने


Arshad Nadeem
Image Source : GETTY
अरशद नदीम

अरशद नदीम ने पाकिस्तान के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीता था। वह पाकिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। जैसे ही वह गोल्ड जीतकर पाकिस्तान लौटे। उनके ऊपर पुरस्कारों की बौछार हो गई। सरकार और निजी संस्थानों से वित्तीय प्रोत्साहन देने का वादा भी किया गया था। उन्हें एक प्लॉट देने का ऐलान भी किया गया था। लेकिन नदीम को अभी तक प्लॉट नहीं मिल पाया है।

प्लॉट देने का वादा नहीं हुआ पूरा

जियो टीवी के अनुसार अरशद नदीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे लिए घोषित सभी पुरस्कारों में से, प्लॉट की सभी घोषणाएं झूठी थीं, जो मुझे नहीं मिलीं। इसके अलावा, मुझे घोषित सभी नकद पुरस्कार मिल गए हैं। प्लॉट के झूठे वादे के बावजूद नदीम ने कहा कि उनका फोकस पूरी तरह से एथलेटिक्स करियर पर है। हम अपने पास आने वाले हर युवा को ट्रेनिंग देते हैं और यह ट्रेनिंग मेरे कोच सलमान बट देते हैं।

ओलंपिक में किया था कमाल

28 साल के अरशद नदीम ने ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का थ्रो फेंका था और पहला स्थान स्थान हासिल किया था। वहीं भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे थे और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों ही प्लेयर्स साथ में जब किसी इवेंट में हिस्सा ले रहे होते हैं, तो इनकी प्रतिद्वंद्विता देखते बनती है। अब दोनों 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग मीट में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

कई बड़े टूर्नामेंट्स में जीत चुके गोल्ड मेडल

अरशद नदीम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के मिया चन्नू में में 1997 में हुआ था। इसके बाद जैवलिन में करियर बनाया और पाकिस्तान में जैवलिन के खेल के लिए नए रास्ते खोल दिए। उनके खाते में ओलंपिक गोल्ड के अलावा, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन चैंपियनशिप मे भी गोल्ड मेडल दर्ज है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, इतने प्लेयर्स को मिली जगह

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच में भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, घातक गेंदबाज हुआ चोटिल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *