इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, कम से कम 50 लोगों की मौत का दावा


इराके के मॉल में लगी आग।
Image Source : X
इराके के मॉल में लगी आग।

बगदाद: इराक के शॉपिंग माल में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। इराक की राज्य मीडिया ने गुरुवार को बताया कि उसके पूर्वी शहर कुत (Kut) के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 50 लोग मारे और काफी घायल हो गए। वासीट प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल मियाही ने सरकारी समाचार एजेंसी आईएनए को बताया, “एक बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी दुखद आग में शहीदों और घायलों की संख्या लगभग 50 तक पहुंच गई है।”

कैसे लगी आग?


खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार हाइपर मॉल में आग बुधवार देर रात भड़की, लेकिन इसके कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। यह जानकारी गवर्नर मोहम्मद अल मियाही ने दी। कुत शहर बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है, वहां के अस्पतालों में तड़के 4 बजे तक एम्बुलेंस घायल लोगों को पहुंचा रही थीं, जिससे अस्पताल के बेड भर गए।

5 दिन पहले खुला था मॉल

रिपोर्ट के अनुसार यह मॉल सिर्फ पांच दिन पहले ही खोला गया था। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि आग की शुरुआत पहली मंजिल से हुई थी। एक

संवाददाता ने बताया कि अस्पताल में जले हुए शव देखे गए। गवर्नर मियाही ने इस घटना के बाद प्रांत में तीन दिन के शोक की घोषणा की है और कहा है कि स्थानीय प्रशासन मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

ईराकी मीडिया के अनुसार 50 की मौत, दर्जनों लापता

ईराकी मीडिया के अनुसार इस भीषण आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। वीडियो देखकर आग की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। मगर आग बहुत बेकाबू हो चुकी है। 

मॉल और उसके आसपास के इलाके को आग लगने के बाद खाली कराया गया है। यातायात को अवरुद्ध कर दिया गया है। लोगों में दहशत का माहौल है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *