
रवि किशन
बॉलीवुड एक्टर और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिनेमा से लेकर सियासत की दुनिया तक में राज करने वाले रवि किशन के जन्मदिन पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। 237 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले रवि किशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से सांसद हैं।
1992 में शुरू किया था करियर
रवि किशन के पिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले थे। रवि किशन का जन्म मुंबई में हुआ और यहीं पर स्कूलिंग हुई। इसके बाद रवि किशन ने एक्टर बनने का फैसला लिया और साल 1992 में आई फिल्म ‘पीतांबर’ में उन्हें पहली बार स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। इसके बाद रवि किशन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 90 के दशक में रवि किशन ने जख्मी दिल, आतंक, कोई किसी से कम नहीं, कीमत दे आर बैक जैसी फिल्में शामिल रहीं। फिल्म हेराफेरी में भी रवि किशन ने दमदार किरदार निभाया था और आज भी लोगों को उनके डायलॉग्स याद हैं।
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में भी किया काम
बता दें कि रवि किशन ने बतौर एक्टर फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया और सलमान खान की सुपरहट फिल्म तेरे नाम में भी एक दमदार किरदार निभाया था। इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके साथ ही रवि किशन ने बतौर लीड भी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। विलेन के किरदारों में भी रवि किशन की एक्टिंग का दम दिखा है। बीते दिनों आमिर खान प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन को आमिर खान की जगह कास्ट किया और उन्होंने कमाल कर दिया। इस किरदार की भी जमकर तारीफ हुई थी।
सिनेमा से लेकर सियासी दुनिया में करते हैं राज
बता दें कि रवि किशन एक बेहतरीन अभिनेता हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमा चुके हैं। रवि किशन को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार भी माना जाता है। सिनेमा के साथ रवि किशन सियासी दुनिया का भी बड़ा नाम बन गए हैं और गोरखपुर से सांसद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में उन्होंने चुनाव लड़ा था और जीतकर सांसद भी बने हैं। वर्तमान में रवि किशन गोरखपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। जन्मदिन के इस खास मौके पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दी है।