छांगुर के ‘लव जिहाद’ प्लान का खुलासा, धर्मांतरण के लिए हैंडसम युवकों के जरिए बिछाया था जाल


छांगुर बाबा
Image Source : FILE PHOTO
छांगुर बाबा

उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (UP ATS) ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन के ‘लव जिहाद’ प्लान का खुलासा किया है। यूपी एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर अपनी धर्मांतरण टीम में हैंडसम युवकों को शामिल करता था और उनके जरिए हिंदू लड़कियों को टारगेट करता था। यूपी एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये युवक पहले हिंदू लड़कियों को महंगी और लग्जरी लाइफ की आदत लगाते थे। फिर उन्हें उनके परिवार से दूर करते थे और फिर इन लड़कियों का धर्मांतरण कराया जाता था।

छांगुर से जुड़े कई ठिकानों पर रेड

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज छांगुर के धर्मांतरण से जुड़े केस पर कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी ने यूपी के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम एक साथ 14 ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है।

शहजाद शेख के ठिकानों पर छापेमारी

मुंबई में ईडी की टीमें खासकर शहजाद शेख के दो आवासों पर छापेमारी की है। इनमें बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल स्थित एफ विंग और माहिम वेस्ट में एलजे रोड, पीतांबर लेन, गैब्रियल बिल्डिंग के पास स्थित रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं। छापेमारी के दौरान बांद्रा स्थित आवास पर मौजूद शहजाद शेख से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख के खाते में करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था।

नीतू और नवीन के बैंक खातों की जांच

ED धर्मांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक खातों की भी गहनता से जांच कर रही है। नीतू के कई बैंक खाते जांच के दायरे में हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के खाते शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

सेना का जवान निकला ISI का जासूस, फिरोजपुर जेल से जुड़ा कनेक्शन भी आया सामने

VIDEO: “मराठी को महाराष्ट्र में ही…” मारवाड़ी के स्टेटस पर भड़के MNS कार्यकर्ता, पिटाई कर सड़क पर घुमाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *