छांगुर धर्मांतरण केस में बड़ी कार्रवाई, ED ने यूपी-मुंबई के 14 ठिकानों पर की छापेमारी


छांगुर धर्मांतरण केस में ईडी की छापेमारी

छांगुर धर्मांतरण केस में ईडी की छापेमारी

छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन धर्मांतरण से जुड़े केस में छापेमारी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी गुरुवार सुबह 5.0 बजे शुरू हुई। ईडी की टीम एक साथ 14 ठिकानों पर जांच-पड़ताल कर रही है। यह कार्रवाई धर्म परिवर्तन और हवाला लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है।

शहजाद शेख के ठिकानों पर छापा 

मुंबई में ईडी की टीमें खासकर शहजाद शेख के दो आवासों पर छापेमारी की है। इनमें बांद्रा ईस्ट में कनकिया पेरिस की 20वीं मंजिल स्थित एफ विंग और माहिम वेस्ट में एलजे रोड, पीतांबर लेन, गैब्रियल बिल्डिंग के पास स्थित रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं।

छापेमारी के दौरान बांद्रा स्थित आवास पर मौजूद शहजाद शेख से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख के खाते में करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था।

नीतू और नवीन के बैंक खातों की जांच

ED धर्मांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में छांगुर की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के विभिन्न बैंक खातों की भी गहनता से जांच कर रही है। नीतू के कई बैंक खाते जांच के दायरे में हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के खाते शामिल हैं।

वहीं, नवीन के भारत स्थित कई बैंक खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है, जिनमें पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के खाते शामिल हैं।

विदेशी बैंक खाते भी ED के रडार पर

जांच के दौरान नवीन घनश्याम रोहरा के नाम पर मौजूद विदेशी बैंक खातों के दस्तावेज भी ED के हाथ लगे हैं। इन खातों में एक्सिस बैंक (Vostro Account Al Nahada 2 Sharjah Aearc), एसबीआई (NRE/NRO), एचडीएफसी बैंक (EMIRATES NBD BANK P JSC – Vostro Account), एक्सिस बैंक (Mashreq Bank Dubai – Vostro Account), अमीरात एनबीडी बैंक और फेडरल बैंक यूएई (Vostro Account) के खाते शामिल हैं। इसके अलावा, अल अंसारी एक्सचेंज का आईएनआर खाता और आईसीआईसीआई बैंक का एक विदेशी बैंक खाता भी ED की जांच के दायरे में है।

ये भी पढ़ें-

मुंबई एयरपोर्ट पर IndiGo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले पायलट ने क्यों कहा- PAN PAN PAN

छांगुर धर्मांतरण केस में बड़ी कार्रवाई, ED ने यूपी-मुंबई के 14 ठिकानों पर की छापेमारी

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *