‘तेरे पैर काट देंगे, देख तेरे योगी बचाते हैं या मोदी’, सनातन धर्म में वापसी के बाद पीड़िता को सऊदी से धमकी


UP CHANGUR BABA VICTIM STATEMENT
Image Source : INDIA TV
पीड़िता ने छांगुर बाबा को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे।

अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। एक पीड़ित महिला ने छांगुर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और उसके गुर्गों पर गैंगरेप समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं। महिला ने ये भी खुलासा किया है कि जब उसने वापस अपने धर्म में वापसी की तो उसे धमकी भरे कॉल आने लगे। कॉल करने वाले ने महिला को जान से मारने के धमकी दी और ये भी कहा कि देखते हैं कि तुझे तेरा योगी बचाएगा या फिर मोदी बचाएगा।

महिला ने क्या बताया?

पीड़ित महिला ने बताया है कि छांगुर और उसके गुर्गों ने हजारों महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया है। छांगुर गिरोह ने युवतियों को शोषण का शिकार बनाया। जब मामले का खुलासा हुआ तो कई महिलाओं ने वापस मंदिर जाकर पूजा पाठ कर के सनातन धर्म में घर वापसी की। हालांकि, इसके कुछ ही समय बाद महिला को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए।

पीड़िता ने बताया कि “घर वापसी के बाद सऊदी के एक नंबर से उसे वॉट्सएप कॉल आया और धमकी दी गई कि जिन 15 लोगों ने घर वापसी की है और सबसे पहले तुझे इस दुनिया से ऊपर पहुंचाएंगे। देखते हैं तुझे तेरा योगी बचाता है या मोदी बचाता है।” महिला ने छांगुर गिरोह पर सामूहिक बलात्कार, सिगरेट से जलाने और वीडियो से ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िताओं ने उन्हें न्याय देने और दरिंदों को फांसी देने की मांग की है।

मुरादाबाद से भी छांगुर का कनेक्शन

दूसरी ओर छांगुर बाबा का मुरादाबाद कनेक्शन भी सामने आया है। 2020 से 2024 तक छांगुर बाबा ने अवैध कब्ज़ा करने वाले मुस्लिम दुकानदारों की शिकायत करने पर दानवीर नाम के व्यक्ति को धमकाया था। दानवीर ने 7 अक्टूबर 2024 को एक कार्यक्रम में पहुंचे समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण को पत्र देकर उसकी शिकायत की थी। दानवीर ने शिकायत पत्र में 35 सरकारी आवंटित दुकानों में 80% पर मुस्लिम समुदाय के लोगों का अवैध कब्जा होने की शिकायत की थी, उसके बाद से ही उसे धमकी दी जा रही है।

कोई कार्रवाई नहीं हुई

07 अक्तूबर 2024 को समाज कल्याण विभाग मंत्री असीम अरुण जब मुरादाबाद आए थे तो दानवीर ने एक पत्र में साफ-साफ लिखकर दिया था कि उसको वर्ष 2020 से बलरामपुर उतरौला निवासी छांगुर बाबा मौलाना कॉल कर के शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है। दानवीर के अनुसार उसे पाकिस्तानी नंबर से भी कॉल कर धमकी दी गई थी। साथ ही उसे सर तन से जुदा करने की भी धमकी मिल रही है। लेकिन शिकायत के बाद भी इस मामले की न कोई जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई।

दानवीर ने जिन लोगों के संबंध में अवैध कब्जों की शिकायत की थी, उनकी ही सिफारिश के लिए छांगुर बाबा ने दानवीर को कॉल किया था। जानकारी के मुताबिक, छांगुर बाबा का मुरादाबाद के बिलारी तहसील में भी नेटवर्क मौजूद है। अगर जांच एजेंसी यहां आकर कुछ छानबीन करती हैं तो छांगुर बाबा का नेटवर्क यहां भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा से ATS ने 7 दिनों तक की पूछताछ, यहां देखें सवालों और जवाबों की लिस्ट

छांगुर के ‘लव जिहाद’ प्लान का खुलासा, धर्मांतरण के लिए हैंडसम युवकों के जरिए बिछाया था जाल

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *