
रघुबीर यादव
बीते दिनों प्राइम वीडियो पर आई सीरीज पंचायत-4 को लेकर प्रधान जी यानी रघुवीर यादव गांव में सियासी दांवपेंच लगाते नजर आए थे। लेकिन अब प्रधान जी (रघुबीर यादव) खूनी खेल में उलझ गए हैं। नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में पंडित के किरदार में दिखेंगे। ये सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। सीरीज में वाणी कपूर भी अहम किरदार में दिखने वाली हैं। वाणी भी अपनी फिल्म अबीर गुलाल के बैन के बाद सिनेमाई पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
पंडित का रोल निभाएंगे ‘प्रधान जी’
बीते रोज नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और खूनी खेल साफ देखने को मिल रहा है। सीरीज में सुरवीन चावला और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इसके साथ ही श्रेया पिलगांवकर, जमील खान और रघुबीर यादव जैसे कलाकार भी कहानी में चार चांद लगाते नजर आने वाले हैं। सीरीज की कहानी क्राइम मिस्ट्री थ्रिलर रहने वाली है और जान का दांव भी लगता नजर आएगा। ट्रेलर से ही इसका अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीरीज की कहानी काफी शानदार है और 25 जुलाई को लोगों के दिलों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म बैन होने के बाद वापसी करेंगी वाणी कपूर
बता दें कि सीरीज मंडला मर्डर्स के जरिए वाणी कपूर भी वापसी की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ विवादों में उलझ गई थी और विरोध के चलते इसे रिलीज नहीं किया जा सका। फिल्म में हीरो के तौर पर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को कास्ट किया गया था। पहलगाम हमले के बाद से इस फिल्म को लेकर लोग भड़क गए और इसका विरोध करने लगे। विरोध की आंधी देख मेकर्स न इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया था। अब वाणी कपूर इस फिल्म के ठप्प होने के बाद नेटफ्लिक्स की सीरीज मंडला मर्डर्स में नजर आने वाली हैं। 25 जुलाई को ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी।
पंचायत के प्रधान जी और गुल्लक के मिश्री जी भी आए नजर
बता दें कि इस सीरीज में 2 और फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं। जिसमें गुल्लक सीरीज के जरिए मशहूर हुए एक्टर जमील खान नजर आएंगे। इस सीरीज में जमील का अहम किरदार है और ट्रेलर में इसका असर भी देखने को मिल रहा है। गुल्लक में संतोष मिश्रा के किरदार ने जमील को काफी पहचान दिलाई है। वहीं पंचायत के प्रधान जी यानी रघुबीर यादव भी नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में पंडित के रोल में दिखाई देंगे।