
अर्शदीप सिंह
लिटन दास की अगुवाई में बांग्लादेश क्रिकेट टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। अब बांलादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान लिटन दास को मिली है और उन सभी प्लेयर्स को बरकरार रखा गया है, जो श्रीलंका के खिलाफ जीत में शामिल थे।
शानदार फॉर्म में हैं लिटन दास
बांग्लादेश के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है। स्क्वाड में लिटन दास, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय और शमीम हुसैन जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। इन प्लेयर्स ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। टी20 सीरीज में लिटन ने 3 मैचों में कुल 114 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।
महेदी हसन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऑफ स्पिनर महेदी हसन ने दमदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनकी वजह से बांग्लादेशी टीम तीसरा मुकाबला जीतने में सफल रही। उनके अलावा रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने भी छह रन प्रति ओवर से कम की इकॉनमी रेट से सीरीज में रन लुटाए।
लिटन दास की कप्तानी में हुआ था कमाल
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को पहला मैच हारना पड़ा था। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने वापसी की और अगले दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। लिटन दास बांग्लादेश के पहले ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने टीम को विदेश में दो T20I सीरीज जिताई हैं। उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में सीरीज 3-0 से जीती थी।
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के बीच में भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, घातक गेंदबाज हुआ चोटिल
शिमरोन हेटमायर ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, बना डाले इतने रन; टीम को दिलाई जीत
