पुणे: 3 घंटे में 10 सड़क हादसे, बार-बार फिसले बाइक सवार, CCTV में कैद हुईं सभी घटनाएं


Bike riders accident
Image Source : INDIA TV
सड़क पर फिसलकर गिरे बाइक सवार

महाराष्ट्र के पुणे में प्रशासन की कामचोरी आम लोगों पर भारी पड़ रही है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही जगह पर कई बाइक सवार हादसे का शिकार होते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो से खुलासा हुआ कि पुणे की एक सड़क पर तीन घंटे के अंदर 10 हादसे हो गए। खास बात यह है कि सभी हादसे एक ही जगह पर हुए और एक ही सीसीटीवी कैमरे में सभी हादसे कैद हुए। यह वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की जमकर आलोचना हो रही है।

वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि सड़क पर जमकर फिसलन थी। इस वजह से बाइक सवारों को परेशानी हो रही थी। चार पहिया वाहन धीमी गति के साथ इस सड़क से गुजर रहे हैं। हालांकि, दो पहिया वाहनों के लिए फिसलन भरी सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है और वह लगातार अपना संतुलन खोकर गिर रहे हैं।

देहू-येलवाड़ी सड़क का वीडियो

वायरल वीडियो पुणे की मावल तालुका में पड़ने वाली देहू-येलवाड़ी की सड़क का है। इस सड़क पर काफी गड्ढे हो गए थे। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की तो प्रशासन ने अस्थायी तौर पर मिट्टी से गड्ढे भरवा दिए। स्थानीय लोगों ने इस काम चलाऊ जुगाड़ का विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने नहीं सुनी। गड्ढों में मिट्टी भरने के बाद लोगों की परेशानी कम हो गई और कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन अब बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी हो रही है।

सड़क पर फिसलन बनी परेशानी

बारिश होने के बाद सड़क के बीच गड्ढों में भरी मिट्टी गीली हो गई और वाहनों के पहियों से चिपककर पूरी सड़क में फैल गई। इससे पूरी सड़क फिसलन भरी हो गई है और दो पहिया सवारों के लिए इस सड़क से निकलना दूभर हो गया है। अब स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क को स्थायी तौर पर ठीक कराया जाए और दोबारा पक्की सड़क बनाई जाए। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां भी लोग भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं और प्रशासन से जल्दी इस सड़क को ठीक कराने की बात कह रहे हैं।

(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं! गुरुग्राम ज़मीन घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए पूरा मामला

इंफाल जा रही IndiGo की फ्लाइट में आई खराबी, 1 घंटे तक हवा में रहने के बाद वापस दिल्ली लौटी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *