बिहार में अब मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान


Free electricity Bihar, Nitish Kumar electricity scheme
Image Source : PTI FILE
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

पटना: बिहार सरकार ने सूबे की जनता के लिए बिजली को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई 2025 के बिल से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस फैसले से बिहार के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही, अगले 3 वर्षों में इन परिवारों के घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की उपलब्धता और बढ़ेगी।

‘राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’

सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली के 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।’

सौर उर्जा पर भी है नीतीश सरकार का फोकस

नीतीश सरकार का यह फैसला न सिर्फ बिजली बिल में राहत देगा, बल्कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार का लक्ष्य अगले 3 वर्षों में 10000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का है। कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का खर्च पूरी तरह सरकार उठाएगी, जबकि अन्य परिवारों को भी इस योजना में उचित सहायता दी जाएगी। इससे न केवल बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

चुनावों पर कितना असर डालेगी मुफ्त बिजली योजना?

बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और जानकारों का मानना है कि मुफ्त बिजली की यह योजना नीतीश कुमार की पार्टी JDU और उनके गठबंधन NDA के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। बिहार जैसे राज्य में, जहां बिजली बिल कई परिवारों के लिए बड़ा खर्चा है, 125 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभा सकती है। खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो नीतीश सरकार के पक्ष में माहौल बना सकता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *