भारतीय टीम के लिए नंबर-3 बना सबसे बड़ी समस्या, नहीं मिल पा रहा द्रविड़ और पुजारा जैसा बल्लेबाज


karun nair
Image Source : GETTY
करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़

भारतीय टेस्ट टीम के लिए मौजूदा समय में नंबर-3 की पोजीशन बड़ी सिरदर्द बन गई है। कभी राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था। द्रविड़ ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 135 मुकाबले खेले थे और इस दौरान उनके बल्ले से 10000 से ज्यादा रन निकले। पुजारा ने भी नंबर-3 पर 95 टेस्ट मैच खेले। लेकिन इन दोनों के बाद भारतीय टीम को एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है, जो इस पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन कर पाया हो। जून 2023 के बाद भारतीय टीम ने नंबर-3 पर 6 बल्लेबाजों को उतारा और इसमें से कोई भी उम्मीदों पर बिल्कुल खरा नहीं उतरा।

नंबर-3 की पोजीशन पर शुभमन गिल ने खेले 16 टेस्ट मुकाबले

शुभमन गिल ने नंबर-3 की पोजशनी पर 16 टेस्ट मुकाबले खेले और 972 रन बनाए। इस पोजीशन पर खेलते हुए वह कभी भी सहज नहीं दिखे। कप्तान बनने के बाद से उन्होंने नंबर-3 की पोजीशन को छोड़ दिया और वह अब नंबर-4 पर उतरने लगे हैं। इसके बाद से ही उनकी बैटिंग में खूब निखार आया है और वह रनों की बरसात करने लगे हैं।

ओपनिंग करने लगे हैं केएल राहुल

केएल राहुल, देवदत्त पड्डीक्कल और विराट कोहली भी जून 2023 के बाद नंबर-3 पर टेस्ट क्रिकेट में एक-एक मुकाबला खेल चुके हैं, लेकिन ये तीनों प्लेयर्स भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। देवदत्त भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं और राहुल अब ओपनिंग करने लगे हैं।

करुण नायर हुए बुरी तरह से फ्लॉप

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने दो प्लेयर्स को नंबर-3 की पोजीशन पर आजमाया है। इनमें करुण नायर और साई सुदर्शन शामिल हैं। लेकिन ये खिलाड़ी अच्छा करने में बुरी तरह से विफल साबित हुए हैं। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए थे। इसके बाद उनकी सीनियर टीम में वापसी हुई थी। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा है। इंग्लैंड दौरे पर नंबर-3 की पोजीशन पर उन्होंने दो मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से चार पारियों में कुल 111 रन निकले हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है।

डेब्यू मैच में नहीं दिखा कमाल

साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर नंबर-3 की पोजीशन पर एक मुकाबला खेला था। उनका ये डेब्यू मैच ही था। इसमें वह पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें:

ऋषभ पंत WTC के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी, कई धाकड़ प्लेयर्स भी नहीं कर पाए ये कारनामा

आर प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल शतरंज में मैग्नस कार्लसन को दी मात, 39 चालों में मुकाबले को किया खत्म

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *