सैफ अली खान के लाडले पर भारी पर पड़ा चंकी पांडे का बेटा, डेब्यू से पहले ही लूटी महफिल, एडवांस बुकिंग में कूट दिए इतने करोड़


Ahaan Panday
Image Source : INSTAGRAM
अहान पांडे

चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कल यानी 18 जुलाई को अहान की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही अहान ने महफिल लूट ली है और तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म की तारीफ सलमान खान ने भी की है। अब अपनी डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले ही अहान ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को पीछे छोड़ दिया है। अहान की फिल्म सैयारा ने एडवांस बुकिंग से ही 5 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली है। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में ही अहान ने इब्राहिम अली खान को पीछे छोड़ दिया है। 

5 करोड़ रुपयों की कर डाली एडवांस बुकिंग

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, सैयारा ने एडवांस बुकिंग से ₹5.18 करोड़ कमाए हैं। शाम 5 बजे तक, इस आगामी संगीत नाटक के देश भर में 6,167 शो के लिए 2,07,587 टिकट बिक चुके हैं। ब्लॉक सीटों के साथ,  सैयारा का कुल कलेक्शन ₹7.79 करोड़ हो गया है। यशराज फिल्म्स द्वारा समर्थित इस फिल्म ने दिल्ली में 682 शो के लिए ₹93.86 लाख और महाराष्ट्र में 1,165 स्क्रीनिंग के लिए ₹75.86 लाख की कुल कमाई की। सेकनिल्क के अनुसार, इस आगामी फिल्म ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और अजय देवगन की रेड 2 की अंतिम टिकट बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है। हाउसफुल 5 ने पहले दिन राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 95,000 टिकट बेचे थे, जबकि रेड 2 ने 93,000 टिकट बेचे थे।

लोगों को पसंद आया फिल्म का टीजर

अक्षय विधानी द्वारा निर्मित और यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा बटोर रही है। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का टीजर और पोस्टर जारी किया था। टीजर शेयर करते हुए, प्रोडक्शन बैनर ने लिखा, ‘एक गहरी प्रेम कहानी जो आपका दिल तोड़ देगी और उसे भर भी देगी। #Saiyaara का टीज़र रिलीज़ हो गया है। #Saiyaara सिर्फ सिनेमाघरों में 18 जुलाई को।’ इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अहान और अनीत के दो पोस्टर भी पोस्ट किए और कैप्शन दिया, ‘कुछ प्रेम कहानियां हमेशा के लिए बनी रहती हैं।’ फिल्म का शीर्षक और रिलीज की तारीख अप्रैल में घोषित की गई थी। संकल्प सदाना ने सैयारा की कहानी और पटकथा लिखी, जबकि रोहन शंकर ने संवाद लिखे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *