Apple को बड़ा झटका, BOE डिस्प्ले वाले iPhone पर लगा बैन, नहीं बिकेंगे ये आईफोन मॉडल्स


apple iphone ban
Image Source : APPLE
एप्पल आईफोन

चीन में बने डिस्प्ले वाले iPhone की बिक्री पर अमेरिकी इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने रोक लगा दी है। एप्पल को इसका बड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि, एप्पल का दावा है वो इस बैन से प्रभावित नहीं होगा। बता दें iPhone 15 सीरीज के बाद से अमेरिकी टेक कंपनी अपने अफोर्डेबल iPhones के लिए चीनी कंपनी BOE का OLED डिस्प्ले यूज कर रही है। इस बैन के बाद कंपनी के अफोर्डेबल आईफोन्स की बिक्री प्रभावित हो सकती है। हालांकि, यह बैन फिलहाल अमेरिकी बाजार के लिए है।

क्या है मामला?

दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने चीनी कंपनी BOE पर OLED पैनल की टेक्नोलॉजी चुराने का आरोप लगाया है। इन दोनों कंपनियों के बीच OLED पैनल को लेकर लीगल बैटल चल रहा है। अमेरिकी इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन ने इसके बाद चीनी ब्रांड के डिस्प्ले वाले iPhone की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है। BOE और Samsung के बीच चल रहे कानूनी लड़ाई का असर सैमसंग पर भी पड़ सकता है। साथ ही, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, iPhone 16 Plus और iPhone 16e की बिक्री भी इस वजह से प्रभावत हो सकती है।

दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ETNews के मुताबिक, OLED टेक्नोलॉजी पर बेस्ड प्रोडक्ट की बिक्री के साथ-साथ उसके प्रचार-प्रसार और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है। चीनी कंपनी BOE 2023 से Apple के लिए कोर सप्लायर रहा है। यही नहीं, ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि iPhone 17 सीरीज के अफोर्डेबल मॉडल्स में भी चीनी कंपनी का डिस्प्ले यूज होगा। साथ ही, iPhone 17 Pro सीरीज के दोनों मॉडल के मास प्रोडक्शन में भी BOE का डिस्प्ले यूज हो सकता है। ऐसे में इस प्रतिबंध की वजह से iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग में भी देरी का अनुमान है।

एप्पल के प्रोडक्ट्स नहीं होंगे प्रभावित

ITC ने फिलहाल BOE के डिस्प्ले वाले iPhone की बिक्री पर यह टेम्पोररी प्रतिबंध लगाया है। यही नहीं, चीन से इंपोर्ट होने वाले आईफोन मॉडल को भी सीमित करने का आदेश दिया है। हालांकि, एप्पल ने इस प्रतिबंध से किसी भी तरह के फर्क पड़ने की आशंका नहीं जताई है। एप्पल ने कहा है कि इस कानूनी लड़ाई में एप्पल पक्षधर नहीं है, जिसकी वजह से उसके प्रोडक्ट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस मामले में फाइनल फैसला नवंबर 2025 में आएगा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन के फैसले को वीटो के जरिए रोक सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Flipkart Sale: Motorola Edge 50 Fusion की कीमत धड़ाम, सस्ता मिल रहा 12GB रैम वाला फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *