Gold Rate Today: लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, आज भी गिरा भाव, 3 दिनों में ₹4500 टूटा चांदी का दाम


gold, gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today, Silver Price Today, 18 carat gold price,

Photo:PIXABAY सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट

Gold Price Today: विदेशी बाजारों में कमजोर मांग के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली लगातार जारी है, जिसकी वजह से गुरुवार को सर्राफा बाजार में आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बताते चलें कि आज लगातार तीसरा दिन है, जब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बुधवार को इसका भाव 500 रुपये गिरकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी आज 200 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। बुधवार को ये 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

3 दिनों में 4500 रुपये सस्ती हुई चांदी

गुरुवार को चांदी की कीमतें भी 500 रुपये घटकर 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर आ गईं। बुधवार को चांदी 1,11,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। बताते चलें कि सोमवार को चांदी के भाव में 5000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये 1,15,000 रुपये प्रति किलो के लाइफटाइम पर पहुंच गई थी। हालांकि, उसके बाद से चांदी की कीमतों में 3 दिनों के अंदर 4500 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

सुरक्षित निवेश की मांग में गिरावट

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा, “एआई चिप प्रतिबंध हटने के बाद अमेरिका-चीन तनाव कम होने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब होने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस बीच, मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया गया है। इस बारे में आगे बातचीत की संभावना ने बाजार की आशंकाओं को काबू में रखा। इससे सोने जैसे सुरक्षित व्यापार की ज़रूरत कम हो गई है, जिससे कीमतों पर असर पड़ रहा है।”

हाजिर सोने का भाव भी टूटा 

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 21.55 डॉलर या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,326.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एलकेपी सिक्योरिटी में वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतीन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति के उम्मीद से ज़्यादा आंकड़ों के बाद डॉलर इंडेक्स 98.75 से ऊपर मज़बूत होने के कारण सोना 3,330 डॉलर प्रति औंस से नीचे कमजोर रुख लिए कारोबार कर रहा था, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदें कम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 0.11 प्रतिशत गिरकर 37.86 डॉलर प्रति औंस रह गई। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *