
भारत बनाम इंग्लैंड महिला पहला वनडे मैच
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे पर टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है। साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मेजबान इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस टारगेट को 48.2 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ एक ऐतिहासिक कारनामा भी पहली बार किया।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में चेज किया सबसे ज्यादा स्कोर
साउथैम्प्टन के मैदान पर भारतीय टीम को जब 259 रनों का टारगेट मिला तो इसे चेज करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था, क्योंकि वनडे में भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इतने रनों का पीछा सफलतापूर्वक नहीं किया था। इस बार भारतीय टीम के बल्लेबाज अलग ही सोच के साथ मैदान पर उतरे जिसमें दीप्ति शर्मा ने सबसे अहम भूमिका अदा की। दीप्ति के बल्ले से 64 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली और वह टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाकर वापस लौटी। भारतीय टीम का ये वनडे में भी अभी तक का दूसरा हाईएस्ट सफल रन चेज है। दीप्ति के अलावा पहले वनडे में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 और प्रीतिका रावल ने 36 रनों की पारी खेली।
भारतीय महिला टीम के वनडे में हाईएस्ट रन चेज
265 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2021, मैकॉय)
259 रन – बनाम इंग्लैंड (साल 2025, साउथैम्प्टन)
252 रन – बनाम न्यूजीलैंड (क्वींसटाउन, साल 2022)
248 रन – बनाम साउथ अफ्रीका (वडोदरा, साल 2019)
245 रन – बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2017, कोलंबो)
टीम इंडिया ने पिछले 12 में से 11 वनडे मैच किए हैं अपने नाम
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम का पिछले कुछ समय से वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने पिछले 12 वनडे मैचों में 11 को अपने नाम किया है। इस साल के अंत में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर मानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
भारतीय गेंदबाजों के पास होगा बड़ा मौका, मैनचेस्टर में खत्म कर सकते हैं 43 साल का सूखा
लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने रच दिया इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहली बार किया ऐसा कारनामा