
मराठी अपमान पर मारवाड़ी दुकानदार की पिटाई का मामला
महाराष्ट्र: मुंबई के विक्रोली इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक मारवाड़ी दुकानदार की जमकर पिटाई की और उसे सरेआम सड़क पर घुमाया। बाद में दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुकानदार का “अपराध” यह था कि उसने सोशल मीडिया पर मराठी लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किया था।
दुकानदार ने पोस्ट में क्या लिखा था?
इस पोस्ट के विरोध MNS के विभाग प्रमुख विश्वजीत ढोलम और अन्य पदाधिकारियों ने उस दुकानदार की जमकर पिटाई की। आरोप है कि दुकानदार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, “देख लिया राजस्थानी का पावर, मराठी को महाराष्ट्र में ही #% दिया, हम मारवाड़ी हैं, हमारे सामने किसी की नहीं चलती।”
पोस्ट पर भड़के मनसे कार्यकर्ता
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद MNS कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने दुकानदार को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे सड़क पर परेड करवाई। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने पीड़ित दुकानदार को पुलिस को सौंप दिया।
महाराष्ट्र में क्यों गहराया भाषा विवाद?
दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था। हालांकि, बाद में इस आदेश में बदलाव कर सामान्य रूप से हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की बात कही गई, जिसमें 20 छात्रों के सहमत होने पर किसी अन्य भारतीय भाषा का विकल्प चुनने की अनुमति दी गई। इस फैसले को विपक्षी दलों, खासकर शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने “हिंदी थोपने” की कोशिश बताया और इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद से ही महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर मामले सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
छांगुर धर्मांतरण केस में बड़ी कार्रवाई, ED ने यूपी-मुंबई के 14 ठिकानों पर की छापेमारी
सेना का जवान निकला ISI का जासूस, फिरोजपुर जेल से जुड़ा कनेक्शन भी आया सामने