अहान पांडे ने डेब्यू में ही कर दिया कमाल, पहले ही दिन सैंयारा ने कूट दिए 17 करोड़, सुपरहिट रहेगी जोड़ी?


Ahaan Panday
Image Source : INSTAGRAM@AHAANPANDAYY
अहान पांडे और अनीत पड्डा

अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे की फिल्म सैंयारा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन 17 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया है। एक बार फिर मोहित सूरी का जादू बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये लवस्टोरी हिट होती दिख रही है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो पहले दिन फिल्म ने अब तक 17 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। 

ईवनिं शो में दिखा जलवा

बता दें कि अहान पांडे की फिल्म को ज्यादा प्रमोट नहीं किया गया था और लो प्रोफाइल रिलीज के बाद भी इसने कमाल कर दिया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5 करोड़ रुपयों की बुकिंग भी दिखा दी थी। बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने भी लोगों को काफी आकर्षित किया था। अब रिलीज के बाद भी इसको अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इंडिया टीवी ने भी फिल्म को 3 स्टार दिए हैं। फिल्म की हिंदी में ओवरऑल 44.33 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। सुबह के 35 प्रतिशत शो, दोपहर के 46 प्रतिशत और शाम के शो में सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत की ऑक्यपेंसी देखने को मिली है। सेकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 17 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई कर ली है। अब वीकेंड फिल्म का भविष्य तय करेगा। 

अहान पांडे और अनीत पड्डा का हिट रहेगा डेब्यू?

बता दें कि डायरेक्टर मोहित सूरी इससे पहले भी लवस्टोरीज से धुआं उठा चुके हैं और कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इससे पहले आशिकी 2 में भी श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को भी मोहित सूरी ने ही स्टार बनाया था। अब करीब 12 साल बाद फिर से वही जादू देखने को मिल रहा है। फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा भी काफी तारीफें बटोर रही हैं। अहान पांडे फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अनन्या भी अपने भाई की फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थीं। फिल्म में मोहित सूरी के दमदार स्टाइल में गाने हैं और कहानी भी काफी सीरियस है। एक रॉकस्टार है जो एक लड़की से प्यार करता है और कहानी बस जद्दोजहद में उलझ जाती है। सीन्स दमदार हैं और संगीत में तो मोहित सूरी का कोई तोड़ नहीं है। फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *