
प्रशांत किशोर
आरा: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को आरा में जनसभा के दौरान चोट लग गई। आरा में बिहार बदलाव सभा के दौरान प्रशांत किशोर को पसली में चोट लग गई…जिसके बाद प्रशांत किशोर बगैर भाषण दिए इलाज के लिए पटना लौट गए हैं।
कैसे लगी चोट?
जानकारी के मुताबिक आरा में जनता से मुलकात के दौरान वे गाड़ी में लटके हुए थे। इस दौरान काफी भीड़ थी और प्रशांत किशोर को भीड़ का धक्का लगा। गाड़ी के दरवाजे से उनके चेस्ट में धक्का लगा और वे असहज महसूस करने लगे। इसके बाद उन्हें आरा के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें पटना जाने की सलाह दी।