
मजबूत बॉन्ड बनाने के तरीके
अक्सर लोगों को रिश्ते में आना जितना ज्यादा आसान लगता है, रिश्ते को निभाना उतना ही ज्यादा मुश्किल लगने लगता है। ज्यादातर लोग पार्टनर के साथ मजबूत बॉन्ड तो बनाना चाहते हैं, लेकिन उसके लिए एफर्ट्स डालना भूल जाते हैं। हर रोज फॉलो की जाने वाली छोटी-छोटी आदतें आपके रिश्ते में प्यार घोल सकती हैं, आपके बॉन्ड को मजबूत बना सकती हैं और गलतफहमियों को पैदा होने से भी रोक सकती हैं। आइए ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
जरूरी है तारीफ करना
लोग अक्सर अपने पार्टनर की कमियां तो गिनते हैं लेकिन तारीफ करना भूल जाते हैं। हर समय अपने पार्टनर की गलतियां निकालने की वजह से रिश्ता कमजोर होने लगता है। इसलिए आपको अपने पार्टनर की तारीफ भी करनी चाहिए। इसके अलावा आपको अपने पार्टनर के साथ साल में एक से दो बार ट्रिप भी प्लान करनी चाहिए। एक साथ ट्रैवलिंग करने से भी रिलेशनशिप मजबूत बनता है।
खुलकर बातचीत करें
अक्सर लोग एक दूसरे के साथ खुलकर बातचीत नहीं करते हैं और इस गलतफहमी में जीते रहते हैं कि सामने वाला बिना कुछ कहे खुद ही समझ जाएगा। अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। आपको अपने पार्टनर के साथ सिर्फ अपनी खुशी ही नहीं बल्कि अपने दुख और परेशानियों को भी बांटना चाहिए। इसके अलावा बॉन्ड को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे की इज्जत करना भी बेहद जरूरी है।
जरूरी है समय देना
रिश्ता नया हो या फिर पुराना, एक दूसरे को समय देना हमेशा जरूरी होता है। समय न देने की वजह से अक्सर पार्टनर्स के बीच में गलतफहमियां पैदा होने लगती हैं। वहीं, अगर आप एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे, तो आपका बॉन्ड मजबूत होगा। आपको दिन में कम से कम एक वक्त का खाना एक साथ खाना चाहिए। इसके अलावा आपको वीकेंड पर फोन की जगह अपने पार्टनर के साथ समय बिताने की कोशिश करनी चाहिए।