
प्रतिक रावल
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी। मैच में भारतीय ओपनर प्रतिका रावल रन लेते वक्त इंग्लैंड की बॉलर से टकर गई थीं। फिर उन पर आईसीसी ने मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया था। आईसीसी द्वारा बताया गया था कि भारतीय बल्लेबाज ने 18वें और 19वें ओवर में इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन के साथ अनावश्यक शारीरिक संपर्क किया था। अब प्रतिका ने कहा कि उन्होंने वह जानबूझकर नहीं किया था।
बवाल मचाने की जरूरत नहीं: रावल
दूसरे वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिका रावल ने कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं बस दौड़ रही थी और कंधे से टकराने वाली बात पूरी तरह से अनुचित थी। मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई रिएक्शन देने या इसे लेकर कोई बवाल मचाने की जरूरत है। यह जानबूझकर नहीं किया गया था। इंग्लैंड पर शुरुआती वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था।
सीरीज जीतने पर लगा रहे ध्यान: प्रतिका रावल
प्रतिका रावल ने कहा कि हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। अगला मैच जीतकर हम सीरीज में आगे हो जाएंगे। हमारा मुख्य ध्यान इस सीरीज को 3-0 से जीतना है जो बहुत अच्छा होगा। मुझे लगता है कि एक समय में एक ही चीज पर फोकस करने से एकाग्रता मिलती है इसलिए हम इसी पर काम कर रहे हैं।
भारतीय महिला टीम ने जीती थी टी20 सीरीज
प्रतिका रावल ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा स्कोर करने से आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। जब हमें उनके खिलाफ कई मैच मिलते हैं तो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है जिसकी आगामी सीरीज और मैचों में जरूरत होती है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
स्टार बल्लेबाज को खूब मिला किस्मत का सहारा, ट्राई सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीत गया न्यूजीलैंड
WTC में जो रूट के पास वह कीर्तिमान बनाने का मौका, जो कोई नहीं बना पाया; सिर्फ 204 रनों की जरूरत