
अजित कुमार और तृषा कृष्णन
अजित कुमार और तृषा कृष्णन की इस फिल्म में आपको खूब सारा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस महाफ्लॉप साउथ फिल्म को मगिज थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया जो साल 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी। लेकिन, मेगा बजट की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। आजकल हर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अपनी फिल्मों पर बेहिसाब पैसा खर्च करते हैं। लेकिन, जब ये फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर ढेर होतीं हैं, तो मेकर्स को भारी-भरकम नुकसान झेलना पड़ता है और फिर कर्ज खत्म करने की फिक्र करने लगाते हैं। साउथ में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिनपर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन जब ये फिल्में रिलीज हुईं तो अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। हालांकि, कई फिल्में हैं जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन, ओटीटी पर दस्तक देते ही तहलका मचा दिया।
साउथ की इस फिल्म पर लगा महा फ्लॉप का ठप्पा
आज हम आपको इसी साल रिलीज हुई ऐसी ही एक महा फ्लॉप फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट ज्यादा था। लेकिन, उसे मुनाफा कुछ नहीं हुआ है। 350 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनिया में 135.65 करोड़ कमाए थे और भारत में 81 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि, ये फिल्म इस वक्त ओटीटी पर धूम मचा रही है। कमाल की बात यह है कि ये दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। हम बात कर रहे हैं 2025 में आई तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म की, जिसका नाम ‘विदामुयर्ची’ है। इसमें सुपरस्टार अजित कुमार और तृषा कृष्णन लीड रोल में है। फिल्म में अरुण सरजा, अर्जुन दास और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सुपरस्टार की फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर मचाई धूम
इस फिल्म में एक कपल की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इसकी अजरबैजान की खूबसूरत लोकेशंस पर सेट की गई है। ये कहानी अरुण और कायल की है जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और 10 साल साथ बिताने के बाद अलग होने का फैसला करते हैं। लेकिन, तलाक होने से पहले दोनों आखिरी बार एक साथ अजरबैजान रोड ट्रिप पर जाते हैं, जहां कपल किडनैप हो जाते हैं और यहीं से कहानी में कतरनाक ट्विस्ट आता है। फिल्म के क्लाइमैक्स में एक हैरान करने वाला खुलासा होता है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। IMDb पर इसे 10 में से 6.8 रेटिंग मिली है।