55 इंच का QD Mini LED TV हुआ लॉन्च, मिलेगा क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी वाला डिस्प्ले, जानें कीमत


TCL Mini QD Smart LED TV
Image Source : TCL COMMUNICATIONS
TCL स्मार्ट टीवी हुआ लॉन्च

TCL ने भारत में नई C72K QD Mini LED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में 55 इंच से लेकर 98 इंच स्क्रीन साइज वाली टीवी उतारी गई है। इस स्मार्ट टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा समेत ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से खरीदा जा सकता है। TCL की ये नई QD Mini LED स्मार्ट टीवी LG, Samsung जैसे ब्रांड्स के टीवी से काफी कम कीमत में पेश की गई है।

TCL C72K QD Mini LED TV

TCL C72K QD Mini LED स्मार्ट टीवी 84,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई है। यह स्मार्ट टीवी 65, 75 और 98 इंच की स्क्रीन साइज में भी आती है। मिनी LED स्मार्ट टीवी की खास बात ये है कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है, जो क्वांटम डॉट यानी QD टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इस स्मार्ट टीवी में डॉल्वी विजन, HDR10+ और HDR फॉर्मेट का सपोर्ट मिलता है।

कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन में क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी मिलती है, जो इस पर दिखने वाले पिक्चर को नेचुरल दिखाता है। इस स्मार्ट टीवी में आप Netflix, Amazon Prime Vide, JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर हाई क्वालिटी कॉन्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए कंपनी ने Onkyo के साथ साझेदारी की है, ताकि यूजर्स को Hi-Fi क्वालिटी का साउंड एक्सपीरियंस हो सके। इसके अलावा यह स्मार्ट टीवी सीरीज डॉल्वी एटमस और DTS Virtual: X जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।

कनेक्विटी के लिए इस स्मार्ट टीवी लाइन-अप में Wi-Fi, ब्लूटूथ, HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं। यह गूगल के Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर के जरिए इस स्मार्ट टीवी में 10,000 से ज्यादा ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस टीवी के रिमोट में आपको OTT ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें –

सोशल मीडिया पर ऑटो-ट्रांसलेशन यूज करते समय बरतें ये सावधानियां, नहीं तो बात का बन सकता है ‘बतंगड़’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *