
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने पूरे भारत में 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपनी कनेक्टिविटी को बेहतर करने के साथ-साथ निजी टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते प्लान से भी कड़ी टक्कर दे रही है। इसके अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड 1 लाख और नए टावर लगाने की तैयारी में है। पिछले दिनों टेलीकॉम कंपनी के चेयरमैन ने इसकी घोषणा की थी। BSNL साथ ही अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की भी तैयारी में है। फिलहाल कंपनी ने हैदराबाद में 5G FWA सर्विस लॉन्च की है। जल्द ही, दक्षिण भारत के कई और शहरों में कपनी की यह 5G फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च की जाएगी।
180 दिन वाला सस्ता प्लान
BSNL ने साल की शुरुआत में 180 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर्स को कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 897 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।
यही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। डेटा की बात करें तो इसमें यूजर्स को कुल 90GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। हालांकि, डेटा यूज करने के लिए कोई भी डेली लिमिट सेट नहीं की गई है। यूजर्स चाहे तो एक दिन में या फिर पूरी वैलिडिटी में इस डेटा को यूज कर सकते हैं।
Jio, Airtel, Vi के प्रीपेड प्लान की बात करें तो 900 रुपये की प्राइस रेंज में ये कंपनियां केवल 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। निजी कंपनियों के केवल वॉइस कॉलिंग वाले प्लान भी 500 रुपये की रेंज में आते हैं, जिनमें 84 से लेकर 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्राइवेट कंपनियों में Vi ही केवल 180 दिन वाला प्लान ऑफर करती है। इसके लिए यूजर्स को BSNL के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें –
फोन है या पावरबैंक? 8,300mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 20,000 रुपये से भी कम
