Gold Price: सोने की कीमत में हो गया ये उलटफेर, जानें आज कितना रहा सर्राफा भाव


जूलरी स्टोर पर शोकेस में लगे सोने के आभूषण। (फाइल)

Photo:PTI जूलरी स्टोर पर शोकेस में लगे सोने के आभूषण। (फाइल)

सोना शु्क्रवार को फिर महंगा हो गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के बीच हालांकि चांदी की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी शुक्रवार को 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई, जबकि पिछले सत्र में यह 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का कितना है भाव

खबर के मुताबिक, ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि आज चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर कारोबार करती रही। उधर, इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी मजबूत हुए। वैश्विक स्तर पर, स्पॉट गोल्ड 12.38 अमेरिकी डॉलर या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,351.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कॉमैक्स गोल्ड 3,350 डॉलर के स्तर को फिर से पार कर गया। वहीं, वैश्विक बाजारों में स्पॉट सिल्वर 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई।

एक्सपर्ट क्या कहते हैं?

एलकेपी सिक्योरिटीज में वीपी रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में मामूली कमजोरी और यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध लगाने (खासकर तेल व्यापार को लेकर) से पैदा हुए भू-राजनीतिक चिंताओं के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। इससे सेफ-हेवन एसेट्स की मांग बढ़ी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक – कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा कि ट्रेडर्स अब अमेरिका के मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें ‘प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता भावना’ और ‘महंगाई की अपेक्षाएं’ शामिल हैं। इन आंकड़ों से बुलियन बाजार की दिशा तय करने में मदद मिलेगी।

सोना इस साल लगभग ₹33,000–₹35,000 तक हुआ महंगा

अगर सोने की कीमतों पर गौर करें तो इस साल जनवरी 2025 की शुरुआत में दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹63,000–₹65,000 के बीच थी। जुलाई 2025 में सोने की कीमत बढ़कर ₹98,770 /10 ग्राम तक पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक (जनवरी से जुलाई 2025) सोना लगभग ₹33,000–₹35,000 प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *