
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को पांच रनों से हराकर जीत लिया। ये मुकाबला एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड चैंपियंस की टीम 155 रन ही बना पाई। इंग्लैंड चैंपियंस के लिए इयान बेल और फिल मस्टर्ड ने अर्धशतक लगाए। लेकिन ये प्लेयर्स टीम को जिता नहीं पाए। इन दोनों प्लेयर्स पर मोहम्मद हफीज का अर्धशतक भारी पड़ गया।
इयान बेल और मस्टर्ड ने लगाए अर्धशतक
इंग्लैंड चैंपियंस की टीम के लिए एलिएस्टर कुक और जेम्स विन्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। दोनों ही प्लेयर्स 7-7 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन ओपनिंग करने उतरे फिल मस्टर्ड ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 51 गेंदों में 58 रन बनाए। लेकिन इसी बीच रन गति धीमी हो गई और बाद में इंग्लैंड चैंपियंस के बल्लेबाज रन और गेंद के अंतर को पाट नहीं पाए। इयान बेल और इयोन मोर्गन ने आखिरी ओवर्स में तेजी के साथ रन बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया। बेल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। मोर्गन ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए।
आखिरी दो ओवर्स में बनाने थे 30 रन
इंग्लैंड चैंपियंस को आखिरी दो ओवर्स में जीतने के लिए 30 रनों की जरूरत थी। तब पाकिस्तान चैंपियंस के लिए 19वां ओवर वहाब रियाज ने फेंका। उनके इस ओवर में कुल 14 रन बने। इसके बाद 20वें ओवर में इंग्लैंड चैंपियंस की टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी और वह पांच रनों से मैच हार गई। पाकिस्तान चैंपियंस के लिए रुम्मन रईस, सोहेल तनवीर और आमेर यमीन ने एक-एक विकेट चटकाया।
मोहम्मद हफीज ने लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान चैंपियंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब कामरान अकमल (8 रन) और शरजील खान (12 रन) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमेर अमीन (6 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। फिर कप्तान मोहम्मद हफीज ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। उनके अलावा अंत में आमेर यमीन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल रहे। तनवीर सोहेल ने 17 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही पाकिस्तान चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 160 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इंग्लैंड चैंपियंस के लिए क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें:
‘बवाल मचाने की जरूरत नहीं है’, भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में क्यों कही ऐसी बात
स्टार बल्लेबाज को खूब मिला किस्मत का सहारा, ट्राई सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीत गया न्यूजीलैंड