
अंजुम फकीह
‘कुंडली भाग्य’ से नेम-फेम पाने वाली अंजुम फकीह पिछले साल तब सुर्खियों में आई थीं जब उनके ब्रेकअप की खबरें इंटरनेट पर वायरल हुई। 2022 में, अंजुम ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि की थी। वह रोहित जाधव को डेट कर रही थीं, जो शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं। हालांकि, 2024 में उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईथी। अब, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है। अंजुम ने आखिरकार अपने ब्रेकअप के बारे में बात खुलकर बात की और रिश्ता खत्म करने के पीछे का सच बताया।
अंजुम फकीह ने अपने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी
टेली मसाला से बातचीत में अंजुम फकीह से उनके एक्स पार्टनर रोहित जाधव से अलग होने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘जब हमें प्यार होता है, हम बहुत खुश होते हैं और बहुत ही खुले दिल से उसको अपनाते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हमें ब्रेकअप को भी उसी तरह से स्वीकार करना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘क्योंकि रिश्ते जहां पर हैं, वहां पर अनबन होगी, हर रिश्ते का अंत है.. वैसे ही प्यार में ब्रेकअप होता है। जैसे हम प्यार में पड़ जाते हैं तो खुले दिल से स्वागत करते हैं, वैसे ही हमें ब्रेकअप को भी गले लगाना चाहिए और उन्हें मायूस नहीं होना चाहिए।’
क्या ब्रेकअप बाद अंजुम को प्यार पर है विश्वास?
जब उनसे पूछा गया कि ब्रेकअप कब हुआ, तो अंजुम ने खुलासा किया, ‘वो तो तभी हो गया था।’ अंजुम ने कहा, ‘मेरी समस्या यह है कि डंके की चोट पर मैं करती हूं चीजे। तो जब ब्रेकअप हुआ है तो मुझे ऐसा लगा कि इसके बारे में मैं क्या ही बोलूं लोगों को।’ हालांकि, अंजुम ने पुष्टि की कि वह अब भी प्यार में विश्वास रखती हैं। बस मैं ये कहना चाहूंगी कि कोई अगर रिश्ता टूट गया है, जैसे मेरी 10-15 साल पुरानी दोस्ती टूट गई है। तो मुझे वो भी बुरा लगता है कि क्यों लोग दूर हो जात हैं।’ बता दें कि अंजुम के जल्द ही ‘छोरियां चली गांव’ शो में दिखाई देंगी।