
जिया खान
ऑन स्क्रीन रोमांटिक सीन से लेकर अपनी लव लाइफ तक को लेकर चर्चा में रही ये हसीना आज हमारे बीच नहीं है। अमिताभ बच्चन के साथ काम करना हर नए चेहरा का सपना होता है। लेकिन, कुछ लोगों को ही उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिलता है। आज हम उसी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 19 साल की उम्र में ‘निशब्द’ से बॉलीवुड डेब्यू कर हलचल मचा दी थी। हालांकि, उनके लिए टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम शामिल करने का सफर इतना आसान नहीं था, जितना देखने में लगाता था। हम उसी बॉलीवुड हीरोइन की बात कर रहे हैं जो एक ब्रिटिश-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर थी। उन्होंने 2007 से 2010 तक तीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन गई। हम बात कर रहे हैं जिया खान की।
अमिताभ बच्चन की हीरोइन बन हुई थी मशहूर
आज भी जब उनके नाम का जिक्र होता है तो लोग उन्हें याद कर इमोशनल हो जाते हैं। हालांकि, जिया खान ने 5 जून, 2013 में 25 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी। अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली जिया ने 2007 में राम गोपाल वर्मा की रोमांटिक ड्रामा से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। 2008 में, वह आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में दिखाई दीं, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। 2010 में, वह साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल’ में दिखाई दी थी। फिर एक दिन जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
12 साल पहले एक्ट्रेस ने की थी आत्महत्या
2013 में, जिया खान का निधन हो गया। उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन उनकी मां ने दावा किया कि उनकी हत्या की गई थी। 2017 में, सीबीआई ने हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोप में जिया खान के बॉयफ्रेंड से पूछताछ की थी क्योंकि एक्ट्रेस के सुसाइड लेटर में सूरज का नाम था। आखिरकार साल 2023 में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मुंबई की अदालत ने सूरज को इस मामले से बरी कर दिया।