एक फोटो और चार स्टार, कोई बॉलीवुड तो कोई ओटीटी पर कर रहा है राज, सालों पुराना है कनेक्शन


Jaideep Ahlawat
Image Source : X/@UGACH_KAHITARII
जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, विजय वर्मा, सनी हिंदुजा और प्रभात रघुनंदन।

बॉलीवुड में ऐसे बहुत ही कम कलाकार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर या बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के होते हुए फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अरशद वारसी सहित इंडस्ट्री में कुछ ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने सालों के संघर्ष के बाद अपनी पहचान बनाई। फोटो में नजर आ रहे इन पांच लोगों में से चार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, जुनून और संघर्ष के दम पर इंडस्ट्री में ही नहीं फैंस के बीच भी अपनी पहचान बनाई है। अब ये कलाकार लगातार हिट फिल्में और सीरीज दे रहे हैं। क्या आप फोटो में नजर आ रहे इन स्टार्स को पहचान पाए? ये स्टार अब इंडस्ट्री में अपनी अलग-अलग पहचान बना चुके हैं और फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। अगर आप अभी भी इन्हें नहीं पहचान पाए हैं, तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

फोटो में नजर आ रहे स्टार कौन-कौन?

फोटो में नजर आ रहे ये स्टार कोई और नहीं बल्कि जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, विजय वर्मा और सनी हिंदुजा हैं। ये चारों कलाकार सालों से दोस्त हैं और आज बॉलीवुड के दमदार अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इन चारों कलाकारों की ये तस्वीर उन दिनों की है जब ये चारों फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में बैचमेट हुआ करते थे। जी हां, फिल्मी दुनिया में ए लिस्टर के तौर पर पहचान बना चुके ये चारों सितारे 2005 से साथ हैं और इन्होंने एक-दूसरे का संघर्ष बखूबी देखा है।

जयदीप अहलावत और विजय वर्मा

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, विजय वर्मा और सनी हिंदुजा की ये तस्वीर सामने आई थी, जिसे देखते ही फैंस खुश हो गए। जयदीप अहलावत जहां ‘पाताल लोक’, ‘जाने जान’, ‘ज्वेल थीफ’ और ‘महाराज’ जैसी फिल्मों और सीरीज के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे वहीं विजय वर्मा ने भी ‘डार्लिंग्स’, ‘मिर्जापुर’, ‘जाने जान’ और ‘गली बॉय’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल जीते।

राजकुमार राव और सनी हिंदुजा की फिल्में और सीरीज

राजकुमार राव पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में रहे, जो 2024 में रिलीज हुई थी। इस हॉरर कॉमेडी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसके दम पर इसने 884.45 करोड़ का कलेक्शन किया। इससे पहले राजकुमार राव ‘स्त्री’, ‘रूही’, ‘ओमेर्टा’ और ‘सिटीलाइट्स’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल जीतने में सफल रहे। इन दिनों वह ‘मालिक’ को लेकर भी चर्चा में हैं। सनी हिंदुजा की बात करें तो वह ‘मर्दानी 2’, ‘योद्धा’ और ‘थाई मसाज’ जैसी फिल्मों और ‘एस्पिरेंट्स’ जैसी सीरीज में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *