
लबूब डॉल
सोशल मीडिया पर इस वक्त लबूबू डॉल ट्रेंडिंग में है। जिसे देखो वह लबूब डॉल को अपने बैग में लटकाए फिर रहा है। लबूब डॉल जिसके डरावने से क्यूट चेहरे ने पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर लिया और एक नया ट्रेंड फॉलो करने पर मजबूर कर दिया। लेकिन किसी क्रिएटिव इंसान ने इस डरावने लबूब डॉल को भी अपने खुराफाती दिमाग से देसी भाभी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसका वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।
लबूब डॉल को सजाकर बना दिया देसी भाभी
वीडियो में देखा जा सकता है कि लबूब डॉल को साड़ी पहनाकर उसे जूलरी से लाद दिया गया है। इतना ही नहीं, उस डॉल के मांग में टीका लगाकर उसे लबूबू ‘भाभी’ बना दिया गया है। डॉल को लाल साड़ी में सजाया गया है, जिसमें गोल्डन वर्क इसे रॉयल टच दे रहा है। माथे पर भारी-भरकम मांग टीका, गले में जूलरी, और वो शैतानी-सी मुस्कान हर किसी का दिल चुरा लेने के लिए काफी है।
लबूब डॉल का ये वीडियो हो रहा वायरल
शैतानी मुस्कान वाली लबूब डॉल को देसी भाभी बनाकर पेश किए गए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @24thspoke नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। तमाम लोगों ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट्स की बौछार भी कर दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “भाभी मेरी भूत वरगी।” दूसरे ने लिखा, “अब लगे हाथ इसकी शादी भी कर दो।” तीसरे ने लिखा, “एनाबेल को चंद्रमुखी बना दिया।” चौथे ने लिखा, “तुमने मुझे मेरी एक्स की याद दिला दी।” बाकी कमेंट बॉक्स में तो हंसने वाली इमोजी की बाढ़ सी आ गई है। फिलहाल, ये ‘लबूब भाभी’ लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
किसने बनाया इस डॉल को
लबूब डॉल हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लंग ने 2015 में बनाई थी, जो एक काल्पनिक किरदार है, जो नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है। इसकी बड़ी-बड़ी आंखें, नुकीले दांत, और शैतानी-सी मुस्कान इसे थोड़ा डरावना, मगर बिल्कुल क्यूट बनाती हैं। बता दें कि लबूब डॉल के इस ट्रेंड को बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन उर्वशी रौतेला ने हवा दी है, जो अपने बैग पर चार-चार लबूब डॉल्स लटकाए विंबलडन फाइनल्स में नजर आई थीं। बस, फिर क्या, इंडिया में ये डॉल अब हर जगह छा गई।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
बच्चों ने कार से मचाया तांडव, गली में खड़ी बाइकों को उड़ाया, CCTV में कैद हुआ हादसे का Video