
दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली: दिल्ली में ईरानी गैंग के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस के बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात ईरानी गैंग के 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन बदमाशों की पहचान मुर्तजा अली और सिराज अली के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘बदमाशों ने पहले पुलिस पर फायरिंग शुरू की’
पुलिस को देर रात हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र की टीम को सूचना मिली थी कि ईरानी गैंग के 2 बदमाश, जो लंबे समय से फरार थे, इंद्रप्रस्थ पार्क के पास देखे गए हैं। इस सूचना के आधार पर दक्षिण पूर्वी दिल्ली की STF को तुरंत ऑपरेशन में शामिल किया गया। STF ने मिलेनियम पार्क और इंद्रप्रस्थ पार्क के आसपास के इलाके में बदमाशों की घेराबंदी की योजना बनाई। रात के समय जब पुलिस ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो वे नहीं रुके। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पहले पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू की। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोलीबारी की, जिसमें मुर्तजा अली और सिराज अली के पैर में गोली लगी।
‘मुर्तजा अली के खिलाफ पहले से 45 क्रिमिनल केस’
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद दोनों को तुरंत काबू में कर लिया गया और घायल अवस्था में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि मुर्तजा अली एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 4 डकैती, 37 लूट और 4 स्नैचिंग के मामले शामिल हैं। वहीं, सिराज अली के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। दोनों बदमाश दिल्ली और आसपास के इलाकों में लूटपाट और अन्य अपराधों में लिप्त थे और लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। STF की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। दोनों बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।