द्वारका में करंट लगने से युवक की हुई मौत, पुलिस ने पत्नी और चचेरे भाई को हिरासत में लिया


young man died due to electric shock in Dwarka police took his wife and cousin into custody
Image Source : PTI
द्वारका में करंट लगने से युवक की हुई मौत

दिल्ली के द्वारका में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी और चचेरे भाई को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि दोनों ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से करण देव की मौत के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

बिजली का झटका लगने से युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके साथी ने करण को नींद की गोलियां देने के बाद बिजली का झटका देकर मार डाला। हत्या के बाद वह पास में ही अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण की मौत हो गई है जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है। बुधवार को करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया। पुलिस ने बताया कि देव को करण की पत्नी और उसके साथी के बीच ‘चैट’ मिली है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

रिहायशी इमारत में लगी आग, 2 लोगों की मौत

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में एक रिहायशी इमारत में आग लगने के कारण इसमें जलकर 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हो गए। ये दर्दनाक घटना पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार शाम को आग लग गई। इस आग में झुलसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, जगतपुरी पुलिस थाने को 8 बजकर 46 मिनट पर ओल्ड गोविंदपुरा स्थित ‘बंद गली’ में आग लगने की सूचना मिली थी। रिहायशी इमारत में 10 लोगों के फंसे हुए की जानकारी मिली। पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग ने मिलकर 6 लोगों को बचाया गया। इसके बाद 4 लोगों को अस्पताल भेजा गया।

(इनपुट-भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *