
आमने-सामने आए कांवड़िये और नमाजी।
प्रयागराज: जिले के मऊआइमा में कांवड़ियों और नमाजियों के बीच टकराव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सराय ख्वाजा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है। दरअसल, कांवड़िये डीजे बजाते हुए कांवड़ यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान जुमे की नमाज भी हो रही थी। इसी बात को लकेर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। कांवड़ियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती डीजे बंद करवा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दूसरे समुदाय के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, पूरा मामला प्रयागराज जिले के मऊआइमा इलाके के सराय ख्वाजा गांव का है। यहां कांवड़ियों और नमाजियों के बीच टकराव की तस्वीर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद कांवड़िये और नमाजी आमने-सामने आ गए। दरअसल प्रयागराज के मऊआइमा के सराय ख्वाजा इलाके में कांवड़िये डीजे बजाते हुए कांवड़ यात्रा निकाल रहे थे। उसी दौरान जुमे की नमाज़ भी हो रही थी। नमाजियों ने डीजे बंद करवाया, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और कहासुनी होने लगी।
कांवड़ियों के साथ मारपीट का आरोप
दोनों पक्षों में विवाद काफी बढ़ गया और मारपीट भी की गई। कांवड़ियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती डीजे बंद करवा दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और कांवड़ियों को आगे रवाना करवाया। इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे समुदाय के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं 15 नामजद समेत 65 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।