बिहार: पटना AIIMS में मेडिकल स्टूडेंट ने कर लिया सुसाइड, क्या है वजह, जांच कर रही पुलिस


पटना एम्स में छात्र ने की खुदकुशी
Image Source : REPORTER IMAGE
पटना एम्स में छात्र ने की खुदकुशी

पटना एम्स में मेडिकल के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की खबर से सनसनी फैल गई है। छात्र का शव पटना एम्स के हॉस्टल के कमरे से बरामद हुआ है। पटना पुलिस ने बताया है कि छात्र ने सुसाइड कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का लग रहा है। घटना पटना एम्स के हॉस्टल नंबर 10 के कमरा नंबर 515 की है, जहां पढ़ाई कर रहे एक मेडिकल छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।

ओडिशा का रहने वाला था छात्र, क्यों की आत्महत्या, जांच जारी

मृतक की पहचान यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है, जो ओडिशा का रहने वाला था और एम्स पटना में एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था और देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर उसके साथियों ने एम्स प्रशासन को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, तो छात्र का शव कमरे में मिला।

जांच में जुटी पुलिस, जानें क्या बताया

पटना पुलिस ने बताया कि “एम्स-पटना का एक स्नातकोत्तर छात्र शनिवार को अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी राघवेंद्र साहू के रूप में हुई है। वह एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस को सूचना मिली कि मृतक सुबह से छात्रावास संख्या 5 में अपना कमरा नहीं खोल रहा है। उसका कमरा अंदर से बंद था। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी बुलाया गया। दोपहर करीब एक बजे वे कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। मृतक बिस्तर पर पड़ा मिला। उसे आपातकालीन वार्ड ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

एसडीपीओ (फुलवारीशरीफ-1) सुशील कुमार ने कहा, “मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना का सही कारण उसकी रिपोर्ट से ही पता चल पाएगा।”

 (पटना से इश्तियाक खान की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *