भाजपा नेता नितेश राणे ने उद्धव और राज ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे


BJP leader Nitesh Rane targeted Uddhav and Raj Thackeray said will the Hindus of Mumbai be safe
Image Source : PTI
नितेश राणे ने उद्धव और राज ठाकरे पर साधा निशाना

महाराष्ट्र में इन दिनों हिंदी भाषा को लेकर बवाल मचा हुआ है। मराठी ना बोलने की वजह से आए दिन लोगों को मारा-पीटा जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी है कि अगर हिंदी अनिवार्य किया गया तो स्कूलों को बंद करवा देंगे। राज ठाकरे ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधा। इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने बयान जारी किया है। नितेश राणे ने कहा, ‘अगर उद्धव बीएमसी चुनाव जीते तो मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा तो क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे।’

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर बरसे नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा, ‘आपको स्कूल बंद करना है तो मदरसों को बंद करके दिखाओ। वहां आतंकवाद की पढ़ाई होती है, तलवारें मिली हैं। वहां कौन मराठी पढ़ता है। कान के नीचे बजाना है, तो मीरा रोड के (मुस्लिम बहुल) नया नगर में बजाए। वहां सभा लेनी चाहिए थी, वह मराठी अनिवार्य क्यों नहीं। वहां तो शरिया कानून चलता है। अगर उद्धव जीते तो मुंबई का मेयर अब्दुल या शेख बनेगा तो क्या मुंबई के हिंदू सुरक्षित रहेंगे। जिहादी देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते है।’ निशिकांत दुबे को लेकर राज ठाकरे ने जो बयान दिया है उसे लेकर भी नितेश राणे ने निशाना साधा है।

निशिकांत दुबे को धमकी देने पर क्या बोले नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा, ‘निशिकांत दुबे की बात का कोई समर्थन नहीं करता हैं। सदन में मंत्री आशीष शेलार यह कह चुके हैं। जनप्रतिनिधि को धमकी देने के मामले में सरकार क्या कार्रवाई करना है यह देखेगी। हिंदुओं को एक साथ आना होगा नहीं तो ये देश को इस्लामिक राष्ट्र बना देंगे। उद्धव ठाकरे की सोच के लोग होंगे तो उनके सासंद जीतने के बाद इस्लामिक झंडे फहराते हैं। मराठी लोगों को भी पसंद नहीं की हिंदू को मारा जा रहा है। बटेंगे तो कटेंगे के ब्रांड एंबेसडर उद्धव ठाकरे हैं क्या?कोई भी घटना होगी और हिन्दुओं पर कोई हाथ उठाएगा तो कार्यवाही होगी। कोई किसी को धमकी नहीं दे सकता, सरकार फैसला लेगी।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *