
सीएम फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे
मुम्बई के सोफिटेल होटल में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे के मुलाकात की खबर सामने आ रही है। दोनों तीन घंटे तक सोफिटेल में मौजूद थे। मुलाकात के बाद आदित्य ठाकरे होटल से निकलते हुए दिखाई दिए। हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस के दफ़्तर से बताया गया कि सीएम सोफिटेल होटल में मौजूद हैं। लेकिन आदित्य ठाकरे से कोई मुलाकात नहीं हुई है। बताया गया है कि सीएम किसी और कार्यक्रम के लिए होटल में आये हैं जबकि आदित्य अपने दोस्तों के साथ होटल में मौजूद थे। आदित्य ठाकरे जिस गेट से बाहर निकले, सीएम फडणवीस होटल के दूसरे गेट से निकलकर बाहर गए।
देखें वीडियो