मैनचेस्टर में आज तक एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं टीम इंडिया के ये 14 प्लेयर्स, स्क्वॉड का हैं हिस्सा


Team India Players
Image Source : GETTY
टीम इंडिया प्लेयर्स

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। लेकिन भारतीय टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। टीम इंडिया के स्क्वॉड में इस वक्त सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके पास मैनचेस्टर में खेलने का अनुभव नहीं हो। वो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैं। उनके अलावा सभी कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं जिसने इस मैदान पर एक भी मैच खेला हो।

10 खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे मैनचेस्टर में

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव नहीं करती है तो यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, ऐसे में इन खिलाड़ियों पर इतिहास को बदलने की भी जिम्मेदारी होगी।

रवींद्र जडेजा का कैसा रहा है इस मैदान पर रिकॉर्ड

मैनचेस्टर के मैदान पर रवींद्र जडेजा ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है। वहां उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 रन बना पाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 13.3 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। उन्होंने उस मैच में  जेम्स एंडरसन को LBW आउट किया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वहां उन्हें एक में भी जीत नहीं मिल पाई है। 9 में से 4 मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना पहले टेस्ट मैच 1936 में खेला था, वो मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।  वहीं, इस वेन्यू पर आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था, जो पारी और 54 रन से गंवाया था।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *