
सिद्धार्थ रॉय कपूर और मोहित सूरी के साथ अनिल कपूर और कुणाल खेमू।
फिल्म निर्माता मोहित सूरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैय्यारा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। जिसमें नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक अक्सर कहते रहे हैं कि वह कृष कपूर के किरदार के लिए अहान को रिजेक्ट करने वाले थे। हालांकि, उनका नजरिया तब बदला जब अहान ने ऑफ-कैमरा अपनी लापरवाही दिखाई, तभी उन्हें उनमें असली किरदार नजर आया। इसी तरह मोहित सूरी ने ‘आशिकी 2’ के लिए आदित्य रॉय कपूर को कास्ट करने के पीछे की एक दिलचस्प कहानी भी साझा की। उन्होंने याद किया कि एक्टर के बेपरवाह व्यवहार ने उनके सहकर्मियों को नाराज कर दिया था, हालांकि, सूरी को कुछ अलग ही लगा।
खुद किया आशिकी-2 का खुलासा
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में मोहित सूरी ने याद किया कि कैसे आदित्य रॉय कपूर ‘आशिकी 2’ के ऑडिशन के लिए बेपरवाही से आए थे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में फिल्म के लिए नए चेहरों की तलाश के लिए एक राष्ट्रव्यापी टैलेंट हंट आयोजित किया गया था। हालांकि, यह एक बड़ी असफलता साबित हुआ। ‘फिर अचानक, मेरे एक असिस्टेंट ने आदित्य रॉय कपूर को फोन किया। मुझे लगता है आदित्य को पता भी नहीं था कि मैं कौन हूं। उसे कुछ पता ही नहीं था। मुझे लगता है रणबीर (कपूर) ने उससे कहा, ‘जाओ उससे मिलो, वो एक अच्छा डायरेक्टर है। आदित्य शॉर्ट्स, मोजे वाली चप्पल और एक शर्ट में आ गया। और जब मैं उससे बात कर रहा था, वो एक घूमने वाली कुर्सी पर घूम रहा था।’ उन्होंने आगे बताया कि उनके दोस्त ‘नाराज’ थे और उन्हें उनका व्यवहार गैर-पेशेवर लगा। हालांकि, मोहित सूरी को यकीन था कि उन्होंने अपने किरदार राहुल जयकर को जीवंत होते देखा है। मोहित सूरी ने कहा, ‘मेरे सभी सहायक बहुत नाराज थे और सोच रहे थे कि यह कैसा व्यवहार है। लेकिन मेरे मन में यह विचार आया- यह आदमी यहां बाइक पर आया है। अगर यही आदमी रेंज रोवर में आता, तो वह मेरा किरदार, राहुल जयकर होता। इसलिए मेरा मानना है कि सबसे अच्छी कास्टिंग तब होती है जब कैमरा चल नहीं रहा होता।’
आशिकी 2 ने ही आदित्य को बनाया स्टार
आशिकी 2, जिसमें आदित्य और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे, मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई थी। यह फिल्म असफल गायक राहुल जयकर और उभरती गायिका आरोही केशव शिर्के के बीच एक अशांत प्रेम संबंध पर केंद्रित थी। यह फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की।