
हंसिका मोटवानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने बीते 3 साल पहले बिजनेसमैन सोहेल खतूरिया से शादी रचाई थी। अब दोनों के रिश्ते में दरार की अफवाहें सामने आने लगी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि हंसिका मोटवानी अपने पति से अलग रह रही हैं। इतना ही नहीं दोनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या है अफवाहों की सच्चाई
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित , ‘हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं, जबकि सोहेल अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं। जब दिसंबर 2022 में दोनों की शादी हुई, तो वे शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगे। हालांकि, एक बड़े परिवार के साथ तालमेल बिठाना एक समस्या थी। इसलिए, वे उसी इमारत में एक कॉन्डो में रहने लगे। लेकिन ऐसा लगता है कि समस्याएं बनी हुई हैं।’ 33 वर्षीय हंसिका और 35 वर्षीय सोहेल ने जयपुर के एक किले में एक भव्य शादी की थी। जिसके बाद इस समारोह को हंसिका का प्रेम विवाह एक रियलिटी टीवी शो की तरह दिखाया गया। उनकी शादी ने सुर्खियां बटोरीं क्योंकि हंसिका के आने से पहले, सोहेल की शादी रिंकी बजाज से हुई थी। बताया जा रहा था कि रिंकी और हंसिका सबसे अच्छी दोस्त हैं। हालांकि, हंसिका और सोहेल दोनों ने स्पष्ट किया कि वे एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं क्योंकि सोहेल उनके भाई के दोस्त थे।
टीवी सीरियल ने दिलाई थी पहचान
बता दें कि हंसिका मोटवानी को साल 2002 में आए सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में पहचान मिली थी। इसके बाद कई फिल्मों में काम किया और ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तारीफें बटोरीं। इसके बाद हंसिका ने बतौर बाल कलाकार कई यादगार किरदार निभाए और टीवी की दुनिया में अपना नाम कमाया। अब कई सुपरहिट सीरियल्स में दमदार किरदार निभा चुकीं हंसिका ने 2022 में बिजनेसमैन से शादी की थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल रहे थे। अब दोनों के रिश्ते में खटास की अफवाहें मार्केट में फैल रही हैं। हालांकि इन अफवाहों पर हंसिका और उनके पति की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
