Samsung ने 16000 रुपये से कम में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन


Samsung Galaxy F36 5G
Image Source : FLIPKART INDIA
सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी

Samsung ने भारत में अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह फोन पिछले दिनों लॉन्च हुए Galaxy M36 5G का रीब्रांड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 16,000 रुपये से कम रखी है। यह फोन प्रीमियम वीगन लेदर वाले डिजाइन के साथ आता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन है, जिसकी मोटाई महज 7.7mm है। फोन में 5000mAh बैटरी समेत कई और तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy F36 5G की कीमत

Samsung Galaxy F36 5G को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- Luxe Violet, Coral Red और  Onyx Black में लॉन्च किया है। यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये है। कंपनी फोन की खरीद पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसकी पहली सेल 29 जुलाई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।






Samsung Galaxy F36 5G कीमत
6GB RAM + 128GB 17,499 रुपये
8GB RAM + 128GB 18,999 रुपये

Samsung Galaxy F36 5G के फीचर्स

सैमसंग का यह बजट फोन 6.7 इंच के FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले के चारों ओर बेहद पतले बेजल्स दिए गए हैं, जो इसे प्रीमियम फील देता है। सैमसंग अपने इस सस्ते फोन के साथ 6 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करता है।

Samsung Galaxy F36 5G

Image Source : FLIPKART

सैमसंग गैलेक्सी एफ36 5जी

यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है। यह Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। फोन में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI Edit, AI Search आदि शामिल हैं।

Samsung Galaxy F36 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें –

Google और Meta पर ED का शिकंजा, ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स प्रमोट करने का आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *