आलिया भट्ट के दिल को भाई अहान पांडे की सैंयारा, पोस्ट शेयर कर दी बधाई, बोलीं- ‘आखिरी बार याद भी नहीं…’


Mohit Suri, Anita Padda and Ahaan Panday
Image Source : INSTAGRAM@ALIAABHATT
मोहित सूरी, अनीत पड्डा और अहान पांडे

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैंयारा ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म न केवल कमाई के मामले में आगे है बल्कि तारीफें भी जमकर बटोर रही है। फैन्स के साथ अब फिल्मी सितारे भी सैंयारा के डायरेक्टर मोहित सूरी और उसकी स्टारकास्ट की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। बीते रोज मधुर भंडारकर ने भी फिल्म की तारीफ की थी। अब आलिया भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं और सैंयारा की जमकर तारीफ की है। 

आलिया बोलीं 2 जादुई सितारों का हुआ जन्म

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म ‘सैय्यारा’ देखने के बाद नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, ‘दो खूबसूरत और जादुई सितारों का जन्म हुआ है।’ आलिया ने अहान और अनीत को बार-बार देखने की इच्छा जताते हुए कहा कि वह ‘सैय्यारा’ दोबारा देखने की इच्छा रखती हैं।

आलिया भट्ट ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की तारीफ की

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निर्देशक मोहित सूरी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा भी हैं। शनिवार को अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह कहना सही होगा, दो खूबसूरत, जादुई सितारे पैदा हुए हैं- अहान पांडे और अनीत पड्डा। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कब दो अभिनेताओं को इतने विस्मय से देखा था।’ उसने आगे कहा, ‘मेरी आंखों में सितारे हैं तुम्हारी आंखों में सितारे देख रही हूं। तुम दोनों इतने व्यक्तित्व, इतनी ईमानदारी से चमकते हो – मैं तुम्हें बार-बार, बार-बार देख सकती हूं। (और सच कहूं तो… शायद देखूँगी भी।) मैं पहले ही तुम दोनों को अलग-अलग बहुत प्यार से देख चुकी हूं – लेकिन साफ है, एक बार काफी नहीं था। तो मैं यहां हूं। फिर से बहुत प्यार से।’  

मोहित सूरी की भी की तारीफ

मोहित सूरी के निर्देशन की सराहना करते हुए, अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कितनी खूबसूरती से नवोदित कलाकारों में सर्वश्रेष्ठ को उभारा। भट्ट ने आगे कहा, ‘इस अद्भुत जहाज के कप्तान मोहित सूरी को, क्या फिल्म है। क्या एहसास है। क्या संगीत है, आपने मुझे वो एहसास कराया जो सिर्फ फिल्में ही करा सकती हैं। सैयारा दिल से भरी है, आत्मा से भरी है, कुछ ऐसा है जो बस आपके साथ रहता है। बेहतरीन तरीके से।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *