अब इस देवी के मंदिर में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर, ढोल और बैंड, लगाया गया प्रतिबंध, जानिए वजह


मंदिर में लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर प्रतिबंध
Image Source : SRINAINADEVI.COM
मंदिर में लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर प्रतिबंध

श्रावण अष्टमी मेले के दौरान हिमाचल के श्री नैना देवी परिसर के अंदर लाउडस्पीकर, ढोल और बैंड के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। यह मेला 25 जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगा। 

बांस की टोकरियों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध

आदेश के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने मंदिर परिसर में हलवा, नारियल और प्रसाद चढ़ाने के लिए बांस की टोकरियों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

ध्वनि फैलाने वाले यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध

बयान में कहा गया है कि जिलाधिकारी ने मेले के दौरान श्री नैना देवी मेला परिसर में लाउडस्पीकर, ढोल, बैंड व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। आवश्यक जन संदेश या घोषणाएं केवल नियंत्रण कक्ष के माध्यम से ही प्रसारित की जाएंगी। 

शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने की अपील

जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मेले के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें तथा मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें। 

मंदिर तक जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध

कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान टोवा से श्री नैना देवी जी मंदिर तक सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *